Breaking News

Search

Comments

Saturday 20 May 2017

पुराने होम थिएटर को ऐसे बना सकते हैं वायरलेस, खर्च होंगे सिर्फ 100 रुपए


  • पुराने होम थिएटर को ऐसे बना सकते हैं वायरलेस, खर्च होंगे सिर्फ 100 रुपए
गैजेट डेस्क। मार्केट में ऐसे कई होम थिएटर मौजूद हैं जिनमें पावरफुल साउंड के साथ कई हाईटेक फीचर्स होते हैं। इनमें AUX, USB के साथ दूसरे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी होते हैं। हालांकि, इनमें वायरलेस यानी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी नहीं होती है। ये फीचर आपके घर में मौजूद होम थिएटर से भी मिसिंग हो सकता है। ऐसे में हाईटेक होम थिएटर होने के बाद भी यूजर मायूस होने लगता है। क्या है ब्लूटूथ का फायदा...
- होम थिएटर में ब्लूटूथ है तो यूजर उसे स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकता है।
- ब्लूटूथ की रेंज 100 मीटर की होती है, यानी यूजर इस रेंज के दायरे में रहकर होम थिएटर को ऑपरेट कर सकता है।
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का बड़ा फायदा है कि यूजर स्मार्टफोन से वॉल्यूम कंट्रोल कर सकता है।
- यदि होम थिएटर लैपटॉप से कनेक्ट है तब यूजर जहां चाहे लैपटॉप लेकर बैठ सकता है।
ऐसे बनाएं ब्लूटूथ होम थिएटर :
- होम थिएटर को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए आपको ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर डिवाइस की जरूरत होगी।
- ब्लूटूथ ऑडियो USB रिसीवर डिवाइस को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों जगहों से खरीद सकते हैं।
- इस डिवाइस की ऑनलाइन प्राइस करीब 100 रुपए से शुरू हो जाती है, वहीं इसकी रेंज 300 रुपए तक होती है।
- इस डिवाइस को होम थिएटर से जोड़कर उसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के लिए तैयार किया जा सकता है।

 पुराने होम थिएटर को ऐसे बना सकते हैं वायरलेस, खर्च होंगे सिर्फ 100 रुपए
 पुराने होम थिएटर को ऐसे बना सकते हैं वायरलेस, खर्च होंगे सिर्फ 100 रुपए
 पुराने होम थिएटर को ऐसे बना सकते हैं वायरलेस, खर्च होंगे सिर्फ 100 रुपए
 पुराने होम थिएटर को ऐसे बना सकते हैं वायरलेस, खर्च होंगे सिर्फ 100 रुपए

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox