Breaking News

Search

Comments

Tuesday 30 May 2017

गूगल प्ले म्यूज़िक पर मिल रहा है 120 दिन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन

गूगल प्ले म्यूज़िक पर मिल रहा है 120 दिन का मुफ्त सब्सक्रिप्शन
गूगल अपने म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस गूगल प्ले म्यूज़िक पर चार महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रही है। गूगल प्ले म्यूज़िक पर मुफ्त सब्सक्रिप्शन सिर्फ नए सब्सक्राइबर को मिलेगा। इस ऑफर के तहत, यूज़र अपनी म्यूज़िक लाइब्रेरी में 50,000 तक गाने स्कैन कर सकते हैं।

शुक्रवार को आई एंड्रॉयडपुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, आमतौर पर गूगल प्ले म्यूज़िक में किसी द्वारा साइनअप करने पर 90 दिन का मुफ्त ट्रायल मिलता है। लेकिन अब इस ऑफर को एक महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। नए स्पेशल ऑफर के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

यूज़र, गूगल प्ले म्यूज़िक सेवा का इस्तेमाल कर अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर कस्टम रेडियो स्टेशन का मज़ा ले सकते हैं। हालांकि, मुफ्त सेवा का लाभ उठाने वाले यूज़र को ऐप में विज्ञापन का सामना करना पड़ सकता है। जबकि 10 डॉलर (करीब 645 रुपये) चुकाने वाले सब्सक्राइबर को विज्ञापन नहीं सुनने पड़ते।

इन यूज़र के लिए 35 मिलियन से ज़्यादा गाने सुनने के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा ऐसे सब्सक्राइबर ऑफलाइन म्यूज़िक सुनने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें यूट्यूब रेड का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि, गूगल ने इस तरह के ऑफर पहले भी दिए हैं। लेकिन ये ऑफर कब तक बरक़रार रहेंगे, इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

गूगल प्ले म्यूज़िक ऑल एक्सेस सर्विस को भारत में 99 रुपये प्रति माह के साथ अप्रैल में लॉन्च किया गया था। लॉन्च ऑफर के तहत, यूज़जर को 30 दिन के लिए मुफ्त ट्रायल और 89 रुपये प्रति माह सब्सक्रिप्शन शुल्क ऑफर किया गया था।

भारत में पूरा म्यूज़िक कलेक्शन (करीब 35 मिलियन गाने) का लाइसेंस गूगल के पास है। और ये गाने स्ट्रीमिंग या ऑफलाइन सुनने के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा, गूगल अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी ऐप्पल म्यूज़िक से कम कीतम पर यह सुविधा दे रही है। ऐप्पल म्यूज़िक भारत में 120 रुपये प्रति माह के सब्सक्रिप्शन पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox