Breaking News

Search

Comments

Monday, 22 May 2017

नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारे स्पेसिफिकेशन

 

ख़ास बातें

  • नूबिया एन1 लाइट की कीमत भारत में 6,999 रुपये रखी गई है
  • यह फोन अमेज़न इंडिया पर मिलेगा
  • स्मार्टफोन की ख़ासियत है फ्रंट कैमरे में दिया गया सॉफ्ट फ्लैश सपोर्ट
नूबिया ने भारत में सोमवार को अपना नया बजट स्मार्टफोन एन1 लाइट लॉन्च कर दिया। नूबिया एन1 लाइट की कीमत 6,999 रुपये है। एन1 लाइट स्मार्टफोन सोमवार, दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। फोन ब्लैक गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। नूबिया एन1 लाइट स्मार्टफोन को इसी साल एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च किया गया था। नूबिया एन1 लाइट की सबसे अहम ख़ासियत है इसके फ्रंट कैमरे के लिए दिया गया 'सॉफ्ट फ्लैश' सपोर्ट।
नूबिया एन1 लाइट में 5.5 इंच (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले है, जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ आता है। स्क्रीन की डेनसिटी 267 पीपीआई है। डिवाइस में क्वाड कोर 64-बिट प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-टी720 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौज़ूद है 2 जीबी रैम। नूबिया एन1 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।

कैमरे की बात करें तो नूबिया एन1 लाइट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा एक फिंगरप्रिंट सेंसर हैंडसेट के पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से डिवाइस 0.3 सेकेंड में अनलॉक हो जाएगा।

एन1 लाइट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। नूबिया एन1 लाइट का डाइमेंशन 153x77.5x8.4 मिलीमीटर और वज़न 171 ग्राम है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी से 500 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम जबकि 24 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, जीपीआरएस-एज और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। इस स्मार्टफोन में जी-सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्समिटी सेंसर और हॉल दिए गए हैं।

डिस्प्ले

5.50 इंच

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

प्रोसेसर

1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर

फ्रंट कैमरा

5 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल

रैम

2 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0

स्टोरेज

16 जीबी

रियर कैमरा

8 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox