Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 16 May 2017

नोकिया 3310 (2017) लॉन्च हुआ भारत में, 18 मई से 3310 रुपये में मिलेगा


नोकिया 3310 (2017) लॉन्च हुआ भारत में, 18 मई से 3310 रुपये में मिलेगा
भारत में वापस आ गया है कि नोकिया 3310। हम बात कर रहे हैं नोकिया 3310 (2017) की। नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने जानकारी दी है कि नए अवतार वाले नोकिया 3310 की बिक्री भारत में 18 मई से शुरू होगी। जानकारी दी है कि नोकिया 3310 देशभर के नामी मोबाइल स्टोर में 3310 रुपये में मिलेगा। नोकिया 3310 फ़ीचर फोन को चार अलग-अलग कलर में बेचा जाएगा- ग्लॉस फिनिश के साथ वार्म रेड और यलो, मैटे फिनिश के साथ डार्क ब्लू और ग्रे।



याद रहे कि अंतरराष्ट्रीय लॉन्च इवेंट में एचएमडी ग्लोबल ने वादा किया था कि इस फोन को भारत में दूसरी तिमाही में उपलब्ध कराया जाएगा। और कंपनी ने अपना वादा पूरा कर दिया है। नोकिया 3310 (2017) के अलावा भारत में नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च होंगे। हाल ही में कंपनी ने एक मीडिया इवेंट आयोजित किया था जहां हमें नोकिया 3, नोकिया 6 और नोकिया 5 की झलक मिली थी।


फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में सबसे पहले नोकिया 3310 के नए अवतार या 2017 वर्ज़न को लॉन्च किया। कंपनी ने इसे 'मॉडर्न ट्विस्ट' का नाम दिया है। नोकिया 3310, नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला फ़ीचर फोन रहा है।

नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है।

डुअल सिम वाले इस फोन में एलईडी टॉर्चलाइट भी है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में माइक्रो यूएसबी, 3.5 एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिलीमीटर है और वज़न 79.6 ग्राम।
नोकिया 3310 (2017)

नोकिया 3310 (2017)

डिस्प्ले

2.40 इंच

बैटरी क्षमता

1200 एमएएच

फ्रंट कैमरा

नहीं

रिज़ॉल्यूशन

240x320 पिक्सल

ओएस

सीरीज 30

स्टोरेज

16 एमबी

रियर कैमरा

2 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox