Breaking News

Search

Comments

Thursday, 18 May 2017

शाओमी रेडमी 4ए खरीदने का मौका, आज अमेज़न इंडिया पर होगा उपलब्ध

Related image

 

शाओमी ने अपना नया रेडमी 4 स्मार्टफोन इसी हफ्ते भारत में लॉन्च कर दिया है। लेकिन कंपनी के पिछले रेडमी 4 स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए गुरुवार का दिन ख़ास है। शाओमी रेडमी 4ए स्मार्टफोन गुरुवार को भारत में अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 6,999 रुपये में आने वाला रेडमी 4ए स्मार्टफोन एक बेहतरीन बजट डिवाइस है। पहले की तरह ही यह फोन गुरुवार को होने वाली सेल में भी डार्क ग्रे और गोल्ड कलर में मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि मीडॉटकॉम पर रेडमी 4ए के लिए 19 मई यानी शुक्रवार को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा।

शाओमी, अमेज़न इंडिया से रेडमी 4ए खरीदने वाले ग्राहकों को आइडिया 343 रुपये में 28 जीबी 4जी डेटा और अनलिमिटेड कॉल का ऑफर दे रही है। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। 28 दिन के बाद ग्राहक 343 रुपये में ही एक बार फिर इन सभी फायदों को ले सकते हैं। यह ऑफर 30 जून 2017 तक चलेगा। इसके अलावा किंडल बुक्स के लिए 200 प्रमोशन क्रेडिट भी मिलेंगे। रेडमी 4ए का ओरिजिनल मी केस भी 399 रुपये की जगह 349 रुपये में मिलेगा। और मी बेसिक इन-ईयर ईयरफोन भी 599 रुपये में उपलब्ध होंगे।

शाओमी रेडमी 4ए में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर के साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। रैम 2 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

(पढ़ेंः शाओमी रेडमी 4ए का रिव्यू)

कैमरे की बात करें तो रेडमी 4ए में पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो 4जी एलटीई के अलावा इस फोन में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ब्लूटूथ 4.1 जैसे फ़ीचर हैं। रेडमी 4ए में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इंफ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन का डाइमेंशन 139.5x70.4x8.5 मिलीमीटर और वज़न 131.5 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में 3120 एमएएच की बैटरी है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox