नई
दिल्ली। देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी आइडिया ने मुंबई समेत देशभर
में अपनी 4जी सर्विस की शुरुआत कर दी है। इसके साथ कंपनी यूजर्स को कई
धमाकेदार ऑफर्स भी दे रही है। आइडिया मौजूदा यूजर्स को 10 जीबी 4जी डाटा
देगी। वहीं, नए कस्टमर्स को तीन महीने तक 10 जीबी 4जी डाटा उपलब्ध कराया
जाएगा। कंपनी ने अपने एक बयान में बताया कि मुंबई में 4जी सर्विस 2100
मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम बैंड में है। यह केवल मुंबई के 44 लाख ग्राहकों को
दी जाएगी। अगर बाजार हिस्सेदारी की बात की जाए तो आइडिया की हिस्सेदारी
फीसद है। टोंक रोड़, जयपुर में प्लाट खरीदने का सबसे सही समय, ये मौका फिर
नहीं मिलेगा, मात्र 2लाख में 100 गज का प्लाट, कॉल: 09314188188 वहीं, इससे
पहले आइडिया ने ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप की
थी। यह पार्टनरशिप सबसे अधिक बिकने वाले 4G स्मार्टफोन्स पर एक्सक्लूसिव
डील्स देने के लिए की गई है। मुंबई आधारित इस टेलिकॉम कंपनी के अनुसार-
आईडिया प्रीपेड यूजर्स को 4G स्मार्टफोन्स में अपग्रेड करेंगे, उन्हें 356
रुपये और 191 रुपये का डाटा का बड़ा फायदा मिलेगा। आइडिया के अनुसार स्पेशल
रिचार्ज, एक्सचेंज ऑफर्स और कैश बैक कुछ बजट स्मार्टफोन्स पर फ्लिपकार्ट पर
मिलेगा। क्या मिलेगा 356 रुपये के रिचार्ज में? जो आइडिया उपभोक्ता
फ्लिपकार्ट से नया स्मार्टफोन खरीदेंगे और 356 रुपये से रिचार्ज करवाएंगे,
उन्हें 30 जीबी डाटा मिलेगा। इस डाटा को इस्तेमाल करने की प्रतिदिन की कोई
सीमा नहीं होगी। इसी के साथ इसमें लोकल और नेशनल अनलिमिटेड वॉयस कालिंग भी
मिलेगी। 191 रुपये के रिचार्ज पर क्या मिलेगा? 191 रुपये के रिचार्ज पर
आइडिया यूजर्स को बिना किसी प्रतिदिन इस्तेमाल की सीमा के 10 जीबी डाटा
मिलेगा। कंपनी के अनुसार ये डील्स सिर्फ फ्लिपकार्ट पर 4G स्मार्टफोन्स पर
उपलब्ध होंगी। यह स्मार्टफोन्स अलग-अलग कंपनी जैसे लेनोवो, माइक्रोमैक्स,
मोटोरोला, और पैनासोनिक के होंगे, जिनकी कीमत 4,000 रुपये से 25,000 रुपये
तक की होगी। यह ऑफर्स नए और पुराने दोनों ही आइडिया के उपभोक्ताओं के लिए
उपलब्ध होंगे।
Search
Comments
Saturday, 27 May 2017
आइडिया ने देशभर में अपनी 4जी सर्विस की शुरुआत की
Tags
# internet
About Anand Singh Aithani
hey, my self Anand Singh Aithani, "Advance Diploma in Information Technology" Diploma Holder, and also have " Advance Diploma in Computer Hardware and Networking". this website for helping all of you who want to grow with us .......
internet
Labels:
internet
Subscribe to:
Post Comments (Atom)



No comments:
Post a Comment