Breaking News

Search

Comments

Wednesday 24 May 2017

सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो को 4,000 रुपये सस्ता खरीदने का मौका


  Image result for samsung galaxy c7

ख़ास बातें

  • अमेज़न इंडिया पर सैमसंग का यह फोन 4,000 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है
  • गैलेक्सी सी7 प्रो हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है
  • गैलेक्सी सी7 प्रो में 16 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं
सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी ख़बर है। अब अमेज़न इंडिया पर सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। अमेज़न इंडिया पर गैलेक्सी सी7 प्रो को 25,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।  इस ई-कॉमर्स साइट का कहना है कि कुल कटौती 4,000 रुपये की है, यानी हैंडसेट की एमआरपी 29,990 रुपये है। बता दें कि इस ऑफर के बारे में सैमसंग इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। दूसरी तरफ, सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर गैलेक्सी सी7 प्रो अब भी 27,990 रुपये में उपलब्ध है। याद रहे कि सैमसंग के इस फोन को अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था और ग्राहकों के लिए इसे 27,990 रुपये में अमेज़न पर उपलब्ध कराया गया था।

सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो की सबसे अहम ख़ासियत इसकी पतली, मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है। इसके अलावा फोन में फ्रंट व रियर पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिए गए हैं।

डुअल सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो को सबसे पहले चीन में 2,899 चीनी युआन (करीब 27,100 रुपये) में पेश किया गया था। गैलेक्सी सी7 प्रो का डाइमेंशन 156.5x77.2x7.0 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम। स्मार्टफोन की बैटरी 3300 एमएएच की है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा गैलेक्सी सी7 प्रो में ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले और सैमसंग पे फ़ीचर भी दिए गए हैं।

गैलेक्सी सी7 प्रो में 16 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। दोनों ही सेंसर एफ/1.9  अपर्चर वाले हैं। कैमरे से आप 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से फुल-एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और आप 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

गैलेक्सी सी7 प्रो हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलेगा। इसमें 5.7 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। डिवाइस में 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है।
 
 

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox