Breaking News

Search

Comments

Friday, 19 May 2017

लावा ए77 लॉन्च, इसमें है 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

 

लावा ए77 लॉन्च, इसमें है 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा

ख़ास बातें

  • लावा ए77 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 6,099 रुपये में लिस्ट
  • लावा ए77 में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (800x480 पिक्सल) डिस्प्ले है
  • 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है
घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा मोबाइल्स ने नया स्मार्टफोन लावा ए77 लॉन्च किया है। लावा ए77 को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 6,099 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि, मुंबई के नामी रिटेलर महेश टेलीकॉम ने दावा किया है कि लावा का यह स्मार्टफोन 4,999 रुपये में मिलेगा। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही लावा ए77 को आधिकारिक तौर पर मार्केट में उपलब्ध कराएगी।

लावा ए77 में 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (800x480 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर है और साथ में 1 जीबी का रैम मौज़ूद है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। लावा का यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलेगा।

लावा के इस हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है। 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी, वाई-फाई  802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, यूएसबी पोर्ट और जीपीएस शामिल हैं। लावा ए77 का वज़न 160 ग्राम है।

इससे पहले लावा ने मार्च महीने में दो मिड-रेंज स्मार्टफोन पेश किए थे। ये फोन प्रीमियम मेटल डिज़ाइन और मज़बूती के लिए बने हैं। लावा ज़ेड10 और लावा ज़ेड25 स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई को सपोर्ट करते हैं और इनकी कीमत क्रमशः 11,500 और 18,000 रुपये है। लावा ज़ेड10 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं।

दूसरी तरफ, लावा ज़ेड25 में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

डिस्प्ले

4.50 इंच

बैटरी क्षमता

2000 एमएएच

प्रोसेसर

1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर

फ्रंट कैमरा

5 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

480x800 पिक्सल

रैम

1 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0

स्टोरेज

8 जीबी

रियर कैमरा

5 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox