Breaking News

Search

Comments

Monday, 15 May 2017

व्हाट्सऐप होगा पहले से ज़्यादा मज़ेदार, आ सकते हैं कई नए काम के फ़ीचर


 

व्हाट्सऐप होगा पहले से ज़्यादा मज़ेदार, आ सकते हैं कई नए काम के फ़ीचर

ख़ास बातें

  • व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न पर कई नए फ़ीचर की टेस्टिंग की जा रही है
  • व्हाट्सऐप में पिछला बड़ा बदलाव स्टेटस टैब के तौर पर दिखा था
  • व्हाट्सऐप को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं
व्हाट्सऐप को दुनिया भर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप में लगातार नए फ़ीचर जोड़े जा रहे हैं। कंपनी का इरादा व्हाट्सऐप को ज़्यादा रोचक और मज़ेदार बनाने का है ताकि यूज़र के पास इस मैसेजिंग सेवा को इस्तेमाल करने की कई वजह हों।

व्हाट्सऐप में पिछला बड़ा बदलाव स्टेटस टैब के तौर पर देखा गया था। कंपनी ने पुराने टेक्स्ट मैसेज की जगह नया स्टेटस टैब दिया था जिसमें यूज़र वीडियो, तस्वीर और जिफ़ इमेज को अपने स्टेटस के तौर पर सेट कर सकते थे। लेकिन दुनियाभर में कई यूज़र ने पुराने टेक्स्ट स्टेटस को वापस लाने की मांग की, और थोड़े दिनों बाद ही कंपनी को टेक्स्ट स्टेटस वापस लाना पड़ा। ऑडियो कॉल, वीडियो कॉल जैसे कई फ़ीचर हैं जिन्होंने व्हाट्सऐप के अनुभव को पहले से कहीं ज़्यादा बेहतर बनाया है।

कंपनी की कोशिश लगातार नए फ़ीचर देने की है। और इसी कोशिश के तहत व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न पर कई नए फ़ीचर की टेस्टिंग की जा रही है। हाल ही में व्हाट्सऐप से बिलों के भुगतान वाले फ़ीचर के आने का पता चला था। इसके अलावा व्हाट्सऐप कई महीनों से मैसेज रिवोक फ़ीचर को भी टेस्ट कर रही है। जानें, उन फ़ीचर के बारे में जिन्हें हाल ही में बीटा ऐप पर देखा गया और आने वाले समय में इन्हें आम व्हाट्सऐप यूज़र के लिए भी जारी किए जाने की उम्मीद है।
 

व्हाट्सऐप से बिलों का भुगतान!


इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाटसऐप भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस में कदम रखने की योजना बना रही है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप की यह दुनिया भर में पहली ऐसी सेवा होगी। कंपनी ने देश में डिजिटल ट्रांज़ेक्शन प्रमुख के पद के लिए विज्ञापन दिया है।

पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाट्सऐप की वेबसाइट पर नौकरी के लिए दिए गए विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी एक टेक्नीकल और फाइनेंशिल पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार की तलाश में है, जो कि भारत के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और भीम पेमेंट्स ऐप की समझ रखता हो। इन पेमेंट सर्विस से मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पैसों का लेनदेन किया जाता है। भारत के लिए कंपनी को अपने डिजिटल ट्रांज़ेक्शन लीड की जरूरत है।
 

मैसेज रिवोक फ़ीचर


व्हाट्सऐप द्वारा पिछले कई महीनों से मैसेज रिवोक फ़ीचर को टेस्ट करने की ख़बरें हैं। इससे पहले, व्हाट्सऐप आईफोन ऐप में इस नए फ़ीचर को देखा गया था जिससे यूज़र किसी कॉन्टेक्ट को भेजे गए मैसेज को एडिट या डिलीट कर सकते हैं।

दावा है कि व्हाट्सऐप वेब पर नए अपडेट को जारी कर दिया गया है और इसमें रिवोक फ़ीचर मिल गया है।  इसके अलावा दावा किया गया है कि यूज़र अब भेजे गए मैसेज को पांच मिनट के अंदर 'अनसेंड' कर सकेंगे। ऐसा लगता है कि व्हाट्सऐप की योजना नए रिवोक फ़ीचर को व्हाट्सऐप वेब सहित अपने सभी प्लेटफॉर्म पर एक बार में लॉन्च करने की है।
 

व्हाट्सऐप 'चेंज नंबर'


व्हाट्सऐप पर एक ऐसे फ़ीचर की टेस्टिंग चल रही है जिसकी मदद से यूज़र के लिए कॉन्टेक्ट नंबर बदलना पहले की तुलना में कम परेशानी भरा होगा। व्हाट्सऐप आपके फोन नंबर से जुड़ा होता है, ऐसे में नंबर बदलने के बारे में सोचना भी कई यूज़र को परेशान कर देता है। नंबर बदलने के बाद आमतौर आप अपने सभी कॉन्टेक्ट को इसके बारे में जानकारी ब्रॉडकास्ट के ज़रिए देते हैं, या ज़रूरत के वक्त पर पिंग करके अपने दोस्तों को नए नंबर के बारे में अवगत कराते हैं। व्हाट्सऐप की कोशिश इस प्रक्रिया को ही आसान बनाने की है। इसके लिए एक फ़ीचर की टेस्टिंग चल रही है जो आपके दोस्तों और परिवार वालों को नंबर बदले जाने के बारे में जानकारी देगा। इसके अलावा हाल ही में फेसबुक और गूगल द्वारा पेश किए गए लाइव लोकेशन शेयरिंग फ़ीचर को भी व्हाट्सऐप में जगह मिलेगी।

इस फ़ीचर में आपके पास चुनने के लिए तीन विकल्प होंगे- नए नंबर को सभी कॉन्टेक्ट के साथ साझा करें, या उन नंबर के साथ जिनसे आप चैट करते हैं, या फिर आप चाहें तो किसी भी कॉन्टेक्ट के साथ नए नंबर नहीं भी साझा कर सकते हैं। यह फ़ीचर अपने आप ही सभी ग्रुप को नोटिफिकेशन भेज देगा, चाहे आपने कोई भी विकल्प चुना है। इसके अलावा 'Change Number' फ़ीचर पहले से बंद होगा, आपको इसे नंबर बदलते वक्त एक्टिव करना होगा।
 

'पिन टू टॉप' चैट


व्हाट्सऐप एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है जिससे यूज़र अपनी पसंदीदा चैट को सबसे ऊपर रख पाएंगे। अभी इस फ़ीचर को एंड्रॉयड पर टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में इस फ़ीचर को आम यूज़र के लिए भी जारी किए जाने की तैयारी है।

पिछले दिनों आई रिपोर्ट के अनुसार, जिस भी ग्रुप या इंडिविज़ुअल चैट को आप सबसे ऊपर रखना चाहते हैं उसे देर तक दबाएं और फिर टॉप बार में दिख रहे पिन के निशान का चुनाव करें। पिन के साथ दूसरे विकल्प डिलीट, म्यूट और आर्काइव भी हैं। एक बार चैट पिन करने के बाद, यह आपकी चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखेगी। चाहें जितने भी ग्रुप या यूज़र के साथ आपकी बातचीत हो, वो सब पिन की गईं चैट के बाद ही दिखेंगी। व्हाट्सऐप ने यूज़र को अधिकतम तीन चैट को पिन करने की सुविधा दी है। इके बाद आपको नोटिफिकेशन मिलेगा कि आप सिर्फ तीन चैट को ही पिन कर सकते हैं। इसके अलावा आप जब भी चाहें तब चैट को अनपिन भी कर सकते हैं।
 

एक साथ साझा कर पाएंगे कई सारे कॉन्टेक्ट


व्हाट्सऐप एक नए फ़ीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिससे एक साथ कई कॉन्टेक्ट को साझा किया जा सकता है। इससे पहले यूज़र एक साथ एक बार में एक कॉन्टेक्ट को ही साझा कर सकते थे, लेकिन अब इस लिमिट को बढ़ा दिया गया है। एंड्रॉयड बीटा वर्ज़न में इस फ़ीचर को देखा गया था और जल्द ही इसे सभी यूज़र के लिए जारी किया जा सकता है। यह फ़ीचर पहले की तरह ही काम करता है लेकिन अब यूज़र एक साथ एक कॉन्टेक्ट की जगह, कई सारे कॉन्टेक्ट व्हाट्सऐप या ईमेल के जरिए भेज सकते हैं।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अगर आप कई सारे यूज़र को कॉनटेक्ट भेज रहे हैं तो, आपको कॉन्टेक्ट भेजने की पुरानी प्रक्रिया को ही अपनाना पड़ेगा। ख़ास बात है कि, किसी यूज़र को भेजे जाने वाले कॉन्टेक्ट के लिए कोई लिमिट नहीं है और हम एक यूज़र को एक साथ 100 से ज्यादा कॉन्टेक्ट भेज सके। यह फ़ीचर ग्रुप और इंडिविज़ुअल चैट दोनों में काम करता है। मल्टीपल कॉन्टेक्ट यूज़र को एक बॉक्स में दिखते हैं, जिसे खोलने पर यूज़र चुन सकते हैं कि किस कॉन्टेक्ट को वे अपने स्मार्टफोन में स्टोर करना चाहते हैं। यह प्रक्रिया काफ़ी स्पष्ट है क्योंकि एक साथ कई कॉन्टेक्ट को भेजने पर चैट फीड भर जाती।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox