Breaking News

Search

Comments

Thursday, 11 May 2017

फेसबुक लाइट ऐप: धीमे कनेक्शन के लिए डाउनलोड और इस्तेमाल करें फेसबुक लाइट ऐप

फेसबुक लाइट ऐप: धीमे कनेक्शन के लिए डाउनलोड और इस्तेमाल करें फेसबुक लाइट ऐप

 

फेसबुक लाइट ऐप: धीमे कनेक्शन के लिए डाउनलोड और इस्तेमाल करें फेसबुक लाइट ऐप
फेसबुक लाइट ऐप स्मार्टफोन के लिए बनाया गया फेसबुक ऐप का एक डेटा फ्रेंडली वर्ज़न है। फेसबुक लाइट ऐप को करीब 20 करोड़ से ज़्यादा यूज़र हर महीने इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक लाइट को 2015 में भारत जैसे विकासशील देशों के लिए लॉन्च किया गया था जहां इंटरनेट स्पीड एक बड़ा मुद्दा है। ओरिजनल फेसबुक ऐप को प्रतिदिन करीब एक अरब से ज्यादा यूज़र इस्तेमाल करते हैं। लाइट ऐप ना केवल तेजी से मोबाइल डेटा बल्कि फोन की बैटरी की भी ज्यादा खपत करता है। पिछले दो सालों में भारत में ब्रॉडबैंड स्पीड में काफ़ी सुधार हुआ है लेकिन ग्रामीण और कसबों और शहरों में भी तेज इंटरनेट स्पीड हर किसी की पहुंच में अभी भी नहीं है।

फेसबुक लाइट क्या है?
फेसबुक लाइट गूगल प्ले पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है और यह एंड्रॉयड 2.2 या उससे बाद वाले एंड्रॉयड ओएस पर ही चलता है। इस ऐप का साइज़ अलग-अलग डिवाइस के हिसाब से अलग होता है। फेसबुक लाइट को धीमे इंटरनेट कनेक्शन और कम कीमत वाले स्मार्टफोन पर ज्यादा बेहतर अनुभव देने के लिए बनाया गया है। फेसबुक लाइट डाउनलोड करने के बाद लोगिन करना होगा। फेसबुक लाइट लोगिन करने के लिए अलग से आईडी की जरूरत नहीं है बल्कि ओरिजिनल ऐप वाले आईडी से ही लोगिन कर सकते हैं।

फेसबुक लाइट, ओरिजनल ऐप का एक लाइट वर्ज़न है। और फुल वर्ज़न  ऐप से इसका इंटरफेस भी भिन्न है। न्यूज़ फीड, फ्रेंड रिक्वेस्ट, मैसेज, नोटिफिकेएशन और सर्च जैसे सभी फ़ीचर भी लाइट ऐप में दिए गए हैं। इस ऐप में भी आसानी से स्टेटस अपडेट या तस्वीरें पोस्ट की जा सकती हैं। फेसबुक लाइट में मैसेंजर इनबिल्ट है, इसलिए यूज़र को अलग से फेसबुक मैसेंजर डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती।

फेसबुक लाइट का इस्तेमाल
अगर आप किसी पुराने एंड्रॉयड फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं या आपने बज़ट एंड्रॉयड डिवाइस लिया है जिसकी स्टोरेज कम है। तो आप फेसबुक लाइट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। फेसबुक लाइट से आपको फेसबुक का तो पूरा मज़ा मिलेगा ही साथ ही यह आपके डिवाइस की बहुत ज्यादा स्टोरेज की खपत भी नहीं करता। इसके अलावा ऐप अपडेट भी कम डेटा की खपत करती हैं।

अगर आप ऐसी जगहों पर जाते हैं या रहते हैं जहां 4जी या 3जी सिग्नल मजबूत नहीं है और आप फेसबुक पर बहुत ज्यादा डेटा खर्च नहीं करना चाहते। तो आपको यह ऐप पसंद आ सकता है।

ओरिजिनल फेसबुक ऐप बनाम फेसबुक लाइट
ऐप को आसान बनाने के लिए फेसबुक ने पहले इस ऐप में वीडियो स्ट्रीमिंग विकल्प नहीं दिया था। हाल ही में इस फ़ीचर को फेसबुक लाइट में शामिल किया गया और अब ओरिजिनल फेसबुक ऐप की तरह ही इस ऐप में यूज़र दोस्तों के साथ वीडियो साझा कर सकते हैं और प्ले कर सकते हैं। ओरिजिनल ऐप से अलग, लाइट ऐप में किसी वीडियो की स्ट्रीमिंग की शुरुआत से पहले ही पता चल जाता है कि यूज़र कितना डेटा खर्च करने वाले हैं।

फेसबुक लाइट ऐप में इनबिल्ट चैट मैसेंजर है। जिसका मतलब है कि ओरिजनल ऐप की तरह यूज़र को चैट करने के लिए एक अलग ऐप फेसबुक मैसेंजर को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। और ना ही अतिरिक्त स्टोरेज भरेगी। फेसबुक लाइट में चैट पेज को मुख्य स्क्रीन के ऊपर देखा जा सकता है।

लेकिन फेसबुक लाइट में आपको, नियरबाय फ्रेंड्स फ़ीचर नहीं मिलेगा। पर ग्रुप चैट और एक्टिव फ्रेंड्स के लिए ग्रीन स्टिकर जैसे फ़ीचर मिलेंगे। इसके अलावा फेसबुक लाइट ऐप में, ओरिजिनल ऐप की तरह अभी लाइव वीडियो का विकल्प भी नहीं है। लाइट ऐप में इमोज़ी भी इमोजी कीबोर्ड शॉर्टकट के रूप में दिखते हैं।

फेसबुक लाइट, ओरिजनल ऐप के मुकाबले ना केवल डेटा फ्रेंडली है बल्कि यह बहुत कम स्टोरेज की खपत करता है। इसके अलावा फोन की बैटरी भी फेसबुक के फुल वर्ज़न ऐप की तुलना में कम खर्च होती है।

फेसबुक लाइट में यूज़र के पास ऐप की सेटिंग में जाकर इमेज़ क्वालिटी चुनने का विकल्प होता है। अगर यूज़र अपनी टाइमलाइन पर खुलने वाली तस्वीरों के लिए लो या मीडियम क्वालिटी विकल्प चुनते हैं तो तस्वीरें तेजी से लोड होंगी और डेटा भी सेव हो जाएगा। इसे एक्सेस करने के लिए पेज पर दांयीं तरफ दिए मेन्यू आइकन पर टैप करें। और फिर सेटिंग> इमेज क्वालिटी> हाई/मीडियम/लो चुनें।
 
आपको अच्छा लगा तो बताये की आप कोन सा फेसबुक use  कर रहे हो।  कमेंट जरूर करे ->

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox