Breaking News

Search

Comments

Sunday, 14 May 2017

ऑनलाइन अपना मोबाइल रिचार्ज कैसे करें !


यह Hindi Mobile Tricks उन लोगों के लिए है जिनको अभी ऑनलाइन कुछ भी आदान प्रदान करने की अधिक जानकारी नहीं है जैसा की आप जानते हो की Internet ने आज हमारी जिन्दगी कहाँ से कहाँ पंहुचा दी है, अब हमे कही जाने की जरुरत नहीं हम अपने घर से ही पूरी दुनिया से जुड़े रह सकते है और अपने सारे काम Internet की मदद से कर सकते है , आज हम उसी जरुरी कार्य की बात करेंगे जिसे इन्टरनेट ने हमारे लिए बहुत सरल कर दिया है और हमे कही किसी मोबाइल की शॉप पर जाने की जरुरत नहीं हम Internet की मदद से घर बैठें ही अपना Mobile Ko Recharge kar sakte hai.

Internet se Mobile Ko Recharge Karna is Post Me Sikhenge.

Mobile Recharge करने वाली बहुत सी वेबसाइटें आपको मिल जाएगी, जिनकी मदद से आप घर बेठे या अपने मोबाइल की मदद से कहीं भी कभी भी अपना और किसी का भी Mobile Recharge कर सकते है, मुझे सिर्फ दो ही वेबसाइटे पसंद है पहली FreeCharge और PayTM.

ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आवश्यक चीजें है-

हमे ऑनलाइन Mobile Recharge करने के लिए निम्न चीजो की आवश्यकता पड़ेगी..........
ईमेल पता और बैंक खाता ATM और मोबाइल नंबर !

  • Email ID- हमे मोबाइल रिचार्ज करने वाली साईट पर अपना खाता बनाना पड़ता है उसके लिए एक ईमेल पते का होना आवश्यक है.
  • ATM – जब हम ऑनलाइन रिचार्ज करते है किसी साईट से तो हमारे मोबाइल रिचार्ज के रुपए हमारे बैंक खाते से काटे जाते है उसके लिए हमारे पास Net Banking या ATM Card का होना आवश्यक है , जिससे हम अपने रिचार्ज का भुगतान कर सकें.
  • Mobile No. – हमारा एक मोबाइल नंबर भी होना चाहियें क्योंकि इसकी जरुरत हमारे खाते में पड़ती है.


अब सीखते है Online Mobile Recharge Kaise Karen. जैसा की मेने आपको पहले भी बताया था बहुत सी वेबसाइटे है Online Mobile Recharge करने के लिए पर अभी हम FreeCharge से मोबाइल रिचार्ज करना सीखेंगे आप मेरे बताएं अनुसार करते जाएँ यदि आप पहली पर रिचार्ज कर रहे है तो आप अब अच्छी तरह से सिख जायेंगे और सभी वेबसाइटों से रिचार्ज कर पाएंगे.


  • ऊपर दिए गए चित्र में देखें आपको तीर के के ऊपर SIGN IN का बटन है उस पर क्लिक करें.
  • अब अगला पेज खुलेगा उसमे अगर आपका खाता पहले से है तो Login करे या फिर पहले अपना खता बनायें.

  • खाता बनाने के लिए SIGNUP बटन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी भरके अपना खता बनायें.
  • अगरआपका खता नहीं है तो आप SIGN UP करें या फिर अपने फेसबुक या गूगल प्लस से भी आप Login कर सकते हैं और यह बहुत सरल भी है. Sign in with Facebook बटन पर क्लिक करे फिर वोफेसबुकपर आपसे परमिशन मांगेगा उसको Allow करें और फिर आप FreeCharge में Login हो जायेंगे.
  • यदि आपका खता पहले से है तो आप यहाँ लॉग इन कर सकते है.
अपने FreeCharge के खाते में Login करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा मोबाइल रिचार्ज करने के लिए उसमे जानकारी भरें.
  1. मोबाइल नंबर डाले जिसपर रिचार्ज करना है.
  2. कोनसी कंपनी की SIM है उसे चुने.
  3. कितने रुपए का रिचार्ज करना है वो डालें.
  4. Process to Coupons के बटन पर क्लिक करें.



अब एक नया पेज खुलेगा उस पर आप देखेंगे की कुछ कूपन दिए हुए है आप चाहे तो उनको चुन करके या फिर Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ें.
अब जो एक और नया पेज खुलेगा उसपर आपको पेमेंट करना है, यहाँ पर पेमेंट करने के बहुत से तरीके है हम Debit Card को चुनेंगे.


  1. ATM कार्ड के ऊपर जो लिखा हो आप वो Card Type में चुनें.
  2. Card के ऊपर 16 अंको का नंबर होगा वो आप यहाँ डालना है.
  3. Expire Date डाले जो की आपके ATM Card पर दी हुई है.
  4. ATM Card बीचे की और 3अंको की संख्या दी हुई है उसको CCV नंबर कहते है उसे यहाँ डालें.
  5. आपके Card जो नाम कार्ड के मालिक का नाम है वो यहाँ डालें.
  6. Make Payment पर क्लिक करें.

ATM Card की Detail

  • 16 अंको का कार्ड नंबर
  • कार्डखत्म होने की तिथि (Expire Date)
  • Card Holder का नाम (हो सकता है आपके कार्ड में अंकित नहीं हो)
  • Card का प्रकार (Card Type) जो इस डेमो Card में VISA है
अब Make Payment बटन पर क्लिक करें उसके बाद एक नया पेज खुलेगा.
यहाँ पर में अपने PNB के ATM कार्ड से भुगतान कर रहा हु इस लिए ऐसा आ रहा है हो सकता है आपका दूसरा ATM हो तो अलग आएगा, ध्यान रहे यदि आपको मोबाइल आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है तो आपके मोबाइल पर एक सन्देश आएगा इस लिए आपके पास वह मोबाइल भी इस समय होना जरुरी है .
अब आपका रिचार्ज हो जायेगा अगर आपको रिचार्ज करते हुई किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो अपना Comment डालें या मुझसे सम्पर्क करें जल्दी ही आपकी मदद की जाएगी हम सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ऑनलाइन ही रहते है अपने सभी दोस्तों की मदद करने के लिए फेसबुक पर लाइक करना न भूलें जिससे आपको हमारी सभी नयी पोस्ट अपने फेसबुक खाते पर मिलती रहेगी या फिर ईमेल द्वारा Subscribe करें.


click here to dawnlod our app "Technical Hindi Cenatr"

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox