Breaking News

Search

Comments

Saturday 13 May 2017

मुफ्त एसएमएस भेजने का तरीका

व्हाट्सऐप (WhatsApp) जैसे मैसेजिंग ऐप आज की तारीख में इसलिए पॉपुलर हैं क्योंकि इनके जरिए मैसेज भेजने के लिए कोई कीमत नहीं चुकानी पड़ती। हालांकि, इन ऐप्स के साथ समस्या यह है कि सेंडर और रिसीवर के डिवाइस में यह इंस्टॉल्ड होना चाहिए। इसके अलावा दोनों ही यूज़र के लिए इंटरनेट से जुड़े रहना अनिवार्य है। अगर आप किसी ऐसे शख्स को मैसेज भेजना चाह रहे हैं जो इंटरनेट एक्सेस नहीं कर पा रहा तो आपको मैसेज भेजने के लिए एसएमएस ऐप ही इस्तेमाल करने पड़ेगा।



कुछ तरीके ऐसे भी हैं जिनके जरिए आप मुफ्त में एसएमएस भेज सकते हैं। आपको साफ कर दें कि दुनिया में कोई भी चीज मुफ्त में नहीं मिलती। हर मुफ्त सर्विस के पीछे एक पेंच है। इनमें से किसी भी सर्विस को इस्तेमाल करने से पहले आप जान लें कि आपको विज्ञापन वाले ईमेल और एसएमएस मिलने शुरू हो जाएंगे। ध्यान रहे कि जब आपने किसी फ्री एसएमएस ऐप को इंस्टॉल किया तो आपने उस ऐप को कितने पर्मिशन दिए हैं ताकि आपकी निजता का उल्लंघन ना हो। संभव है कि मुफ्त सेवा देने वाले ये सर्विसेज आपका कॉन्टेक्ट किसी मार्केटिंग कंपनी को बेच दें।

हमने इंटरनेट कई ऐसी सर्विसेज से रूबरू हुए जो ये दावा कर रही थीं कि आप उनका इस्तेमाल करके मुफ्त में टैक्स्ट मैसेज भेज या पा सकते हैं। लेकिन हमने इनमें से ज्यादातर को भरोसेमंद नहीं पाया। हमने इनमें से ज्यादातर को इस्तेमाल किया और पाया कि इन सर्विसेज के दावों कोई दम नहीं था। वैसे, कुछ सर्विसेज भरोसेमंद हैं।

Way2sms
हमने कुछ फ्री एसएमएस सर्विसेज का इस्तेमाल किया और Way2sms को बहुत ही उपयोगी पाया। Way2sms का इस्तेमाल करके भेजे गए टैक्स्ट मैसेज जल्दी डिलीवर हुए। यह मोबाइल और डेस्कटॉप ब्राउज़र पर काम करता है। इसका एंड्रॉयड (Android) ऐप भी मौजूद है। इस सर्विस के मोबाइल वेबसाइट को हर प्लेटफॉर्म से एक्सेस किया जा सकता है।

इस सेवा में कुछ कमियां भी हैं। विज्ञापन का अंबार लग जाएगा। हमें वेरिफिकेशन मेल आने से पहले ही प्रोमशनल मेल मिल गया। इसके अलावा हम आपको Way2sms का Android ऐप इस्तेमाल करने का सुझाव नहीं देंगे, क्योंकि यह आपसे कई तरह के पर्मिशन मांगता है। इनमें 'आपके यूएसबी स्टोरेज के कंटेंट को एडिट और डिलीट करना', 'प्रोटेक्टेड स्टोरेज का टेस्ट एक्सेस', 'लॉग डेटा पढ़ने की इजाजत' और 'लोकेशन' शामिल हैं। मोबाइल साइट अच्छी है इसलिए आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं।

आप Way2sms का इस्तेमाल करके इस तरह से एसएमएस भेज सकते हैं:

Way2sms की वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट बनाएं। आपको आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा और वेरिफिकेशन ईमेल भी। आपको अपने अकाउंट को वेरिफाई करने और मुफ्त में एसएमएस भेजने के लिए इन दोनों की ज़रूरत पड़ेगी।

अब वेबसाइट खोलें और लॉग इन करें। अब Send Free SMS पर क्लिक करें। यह आपको उस पेज पर ले जाएगा जहां पर Way2sms आपसे कॉन्टेक्ट एड करने के लिए पूछेगा। ऐसा करना अनिवार्य नहीं है पर साइट की कोशश ऐसी होगी कि आप हर हाल में उसके सर्वर पर कॉन्टेक्ट सेव करें। इसके बाद Send SMS लिंक को क्लिक करें जो टॉप में होम आइकन के बगल में मौजूद है।

अपने दोस्त का नंबर टाइप करें, फिर अपना मैसेज। और Send SMS पर क्लिक करके उसे भेज दें।

160by2 भी इसी तरह की सेवाएं देता है जो एक वक्त तक Way2sms प्रतिद्वंद्वी होता था, हालांकि बाद में इसे Way2sms द्वारा ही खरीद लिया गया। वैसे यह अब भी अलग सर्विस की तरह काम करता है। इस सर्विस का क्रोम एक्सटेंशन भी मौजूद है जिसके जरिए आप तेजी से एसएमएस भेज सकते हैं। हमारे हिसाब से Way2sms बेहतर विकल्प है क्योंकि इसका मोबाइल साइट ज्यादा यूज़र फ्रेंडली है।

आप इसका अप्प भी डावनलोड कर सकते है।

  Way2SMS, Free SMS - Daily News- screenshot thumbnail      Way2SMS, Free SMS - Daily News- screenshot



और दोस्तों इस अप्प की एक खास बात है की आप इस अप्प में न्यूज़ भी पड  सकते है।
यह आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है।
इसमे आपको पड़ने के लिए जोक्स भी मिलेंगे।

आप इस मे  कई भाषाओँ  में न्यूज़ पड  सकते है, हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली,असमीया, और बहुत सी भासाओ में
पड़ सकते है जिससे  अप्प use  करने में कोई   प्रॉब्लम नहीं आएगी।
   Way2SMS, Free SMS - Daily News- screenshot    Way2SMS, Free SMS - Daily News- screenshot thumbnail
इस आप से आपको बहुत सी जानकारी मिलेगी
और फ्री sms  use  क्र पाएंगे।
यह आपके लिए बहुत usefull  होगा।
एक बार इनस्टॉल करके देखे।








डावनलोड apk



click here to dawnlod our app "Technical Hindi Cenatr"




No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox