तो दोस्तों अभी तक हमने जाना की ब्लॉग कैसे बनाते है.
अब हम जानेगे की कैसे पोस्ट तैयार की जाती है.
आपको पोस्ट बनाते समय बहुत सी चीजो का ध्यान रखना होता है.
तो अब हम पोस्ट लिखना शुरु करेगे ... सबसे पहले New Post पर जायेगे
फिरअंदर जो पहले नंबर पे है वहां पर पोस्ट की हैडिंग टाइटल डालना है ,, और हमेसा ध्यान रखे की टाइटल बहुत अच्छा होना चाहिये तभी यूजर आपकी पोस्ट को आगे को पड़ेगा।
अब जो दूसरे नंबर पर है वह पर पोस्ट की बॉडी होती है मतलब की आपको वह पर पोस्ट लिखनी होती है
जिसे आप अपने तरीके से लिख व समझा सकते है।
फिर तीसरे नंबर पर आपको यह पोस्ट पब्लिश करनी होती है।
'
फिर आप अपनी पोस्ट को आने डैशबोर्ड में देख सकते है
और अपनी पोस्ट को बाद में एडिट भी कर सकते है
पोस्ट करने के बाद इसके लिंक को आप व्हाट्सप्प और फेसबुक में शेयर कर सकते है जिससे आपको अपनी पोस्ट के लिए ज्यादा से ज्याद ट्रैफिक मिले और आप ट्विटर का उपयोग क्र सकते है.
आने वाले दिनों में आप अच्छे ब्लॉगर बन सकते है.
आप ब्लॉग्गिंग को as a प्रोफेसनल भी use कर सकते है.
और अपनी पब्लिसिटी के लिए भी ये एक अच्छा ऑप्शंस है
अभी के लिए इतना ही बाकी आपको अगली पोस्ट बताउगा की आप कैसे आपने ब्लॉग को अच्छे से सेटअप कर सकते है.
तो दोस्तों इंतजार करिये मेरी अगली पोस्ट का। .......
No comments:
Post a Comment