साल 2014 में
जब आईफोन6 लॉन्च हुआ था, तब हमेशा की तरह लोगों ने ऐपल के इस प्रॉडक्ट को
खूब सराहा था। बड़ी डिस्प्ले व नए डिजाइन के साथ आए इस आईफोन में पिछले
मॉडल्स से बेहतर कैमरा दिया गया था। अब यूके में आई6 को ऐपल ने दोबारा
लॉन्च किया है। दरअसल बाजार में मौजूद मिड रेंज के स्मार्टफोन्स को टक्कर
देने के लिए कंपनी ने यह फोन फिर से उतारा है।
6 के बाद 6एस व 7 लॉन्च किए गए, जिनसे ऐपल ने खूब कमाई की। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 'आईफोन6 का यूजर्स रिव्यू बेहद अच्छा रहा व इसकी खूबियों से लोग संतुष्ट नजर आए।'
पुरानी ए8 चिप व आउटडेटिड कैमरे के बावजूद आईफोन 6 यहां बाजार में खूब बिक रहा है। ऐपल की तरफ से ऐसा बाजार में मौजूद मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए किया गया है।
हालांकि, ऐपल ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेगा कि वह नए फोन्स अपनी लिस्ट में शामिल न करे, फिर भी कंपनी ने यहां आई6 32 जीबी को बेस वैरिअंट के तौर पर पेश किया है। यहां इसका सीधा मुकाबला वनप्ल3 व अन्य स्मार्टफोन्स से होगा। आपको बता दें कि भारत में 32जीबी आईफोन 6 की फ्लिपकार्ट व ऐमजॉन पर कीमत लगभग 26,990 रुपये है।
6 के बाद 6एस व 7 लॉन्च किए गए, जिनसे ऐपल ने खूब कमाई की। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 'आईफोन6 का यूजर्स रिव्यू बेहद अच्छा रहा व इसकी खूबियों से लोग संतुष्ट नजर आए।'
पुरानी ए8 चिप व आउटडेटिड कैमरे के बावजूद आईफोन 6 यहां बाजार में खूब बिक रहा है। ऐपल की तरफ से ऐसा बाजार में मौजूद मिड-रेंज स्मार्टफोन्स को टक्कर देने के लिए किया गया है।
हालांकि, ऐपल ऐसा बिल्कुल नहीं चाहेगा कि वह नए फोन्स अपनी लिस्ट में शामिल न करे, फिर भी कंपनी ने यहां आई6 32 जीबी को बेस वैरिअंट के तौर पर पेश किया है। यहां इसका सीधा मुकाबला वनप्ल3 व अन्य स्मार्टफोन्स से होगा। आपको बता दें कि भारत में 32जीबी आईफोन 6 की फ्लिपकार्ट व ऐमजॉन पर कीमत लगभग 26,990 रुपये है।
No comments:
Post a Comment