Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 16 May 2017

Jio के 'धन धना धन ऑफर' की पूरी जानकारी ( In Hindi )

All About The 'Jio Dhan Dhana Dhan Offer' In Hindi

Jio Ke Dhan Dhana Dhan Offer Ke Bare Me Puri Jankari Hindi Me
Presentation1

Hi Friends, Jio ने अपना समर सरप्राइज ऑफर वापस ले लिया है जैसे की उसे TRAI ने आदेश दिया था. लेकिन इसके साथ ही एक और नया ऑफर लांच किया है जिसका नाम है 'धन धना धन ऑफर'.

अब इस नए ऑफर में नया क्या है उसकी पूरी जानकारी मैं इस पोस्ट में आप सभी को दूंगा.
ndi Me
सबसे पहले आप सभी को बता दूँ कि ये नया ऑफर 'धन धना धन ऑफर' आज यानि 11 अप्रैल से लागु होगा.

आपको बताते चलें की जिओ का समर सरप्राइज ऑफर 10 अप्रैल को बंद कर दिया गया था.

तो आइये जानते हैं कि इस 'धन धना धन ऑफर' में नया क्या है ? क्या ये फायदेमंद है या फिर नहीं ?

All About The 'Jio Dhan Dhana Dhan Offer' In Hindi

  Hindi Me 
'धन धना धन ऑफर' के बारे में बात करें तो ये लगभग इसके समर सरप्राइज ऑफर के जैसा ही है लेकिन यहाँ पर एक बात का ध्यान रखें कि ये बिलकुल वहीँ ऑफर नहीं है.
indi Me
'धन धना धन ऑफर' के अनुसार इसने अपने डाटा प्लान में कुछ बदलाब किया है जिसे आप निचे के स्क्रीनशॉट से समझ सकते हैं.

jio-tweet-_041117044459

ऊपर के स्क्रीनशॉट से आपको तो समझ में आ ही गया होगा की इसमें नया क्या है लेकिन फिर भी मैं इसमें बता देता हूँ आपको विस्तार से.

जिओं 'धन धना धन ऑफर' में 1 GB/Day बाले ऑफर के लिए आपसे 303 नहीं वल्कि 309 रूपये लेगी यानि कि पहले से 6 रुपया ज्यादा.

उसी प्रकार, जिओं 'धन धना धन ऑफर' में 2 GB/Day बाले ऑफर के लिए आपसे 499 नहीं वल्कि 509 रूपये लेगी यानि कि पहले से 10 रुपया ज्यादा.
ndi Me
ऑफर की वैलिडिटी और बाकि सब कुछ वहीँ है जो आपको समर सरप्राइज ऑफर में मिल रही थी.

'धन धना धन ऑफर' में भी आपको ये दोनों रिचार्ज करने से पहले इसका प्राइम मेम्बरशिप लेना अनिवार्य है यानि कि ये दोनों ऑफर के साथ आपको 99 रूपये का भी रिचार्ज करवाना होगा.

NOTE : अगर आपने जिओ का समर सरप्राइज ऑफर का फायदा उठा लिया है तो आपको फिर से इसका रिचार्ज करने की जरुरत नहीं है. ये सिर्फ उन लोगों के लिए है जिन्होंने जिओ के समर सरप्राइज का फायदा नहीं उठाया है.

इस प्रकार अंत में 'धन धना धन ऑफर' के बारे में कहें तो ये लगभग इसके पिछले ऑफर के जैसे ही है लेकिन इसमें आपको कुछ रूपये ज्यादा देने पड़ते हैं.

तो आशा है कि 'धन धना धन ऑफर' से संबंधित आपके सारे Doubts क्लियर हो गए होंगे.

मोबाइल की लिस्ट जिसमे Jio SIM सपोर्ट करता है.


तो दोस्तों, Reliance Jo 4G के New Offer 'Dhan Dhana Dhan Offer' के बारे में हिंदी में. 

इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें,

Keep Sharing, Because Sharing is Caring :)

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox