Breaking News

Search

Comments

Thursday 11 May 2017

NOKIA 3310 (2017) की बिक्री चुनिंदा देशों में इस दिन से होगी शुरू


नोकिया 3310 (2017) की बिक्री चुनिंदा देशों में इस दिन से होगी शुरू

ख़ास बातें

  • इस हैंडसेट को यूरोप में सबसे पहले रिलीज किया जाएगा
  • नए अवतार वाले नोकिया 3310 की बिक्री यूनाइटेड किंगडम में 24 मई से शुरू
  • फोन को नीदरलैंड और बेल्जियम में 5 जून को उपलब्ध कराया जाएगा
नोकिया के बहुप्रतीक्षित नोकिया 3310 (2017) की रिलीज तारीख को लेकर कई तरह के दावे हो चुके हैं। अब नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने खुलासा कर दिया है कि इस हैंडसेट को यूरोप में सबसे पहले रिलीज किया जाएगा। वैसे, कंपनी यूरोप के हर देश के लिए रिलीज तारीख का ऐलान नहीं किया है। यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम, जर्मनी और नीदरलैंड में इस फ़ीचर फोन की बिक्री के संबंध में जानकारी दी गई है।

नए अवतार वाले नोकिया 3310 की बिक्री यूनाइटेड किंगडम में 24 मई से शुरू होगी। यह जानकारी टेक रडार इंडिया ने दी है। इसके बाद 26 मई को नोकिया 3310 जर्मनी में उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फोन को नीदरलैंड और बेल्जियम में 5 जून को उपलब्ध कराया जाएगा।

नोकिया 3310 (2017) इंग्लैंड में 49.99 ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (करीब 4,200 रुपये) और अन्य यूरोपीय देशों में 59.99 यूरो (करीब 4,200 रुपये) में मिलेगा। टेक रडार इंडिया के मुताबिक, नोकिया के इस फोन को ग्लॉस फिनिश के साथ वार्म रेड और यलो रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा मैटे फिनिश के साथ डार्क ब्लू और ग्रे रंग में भी उपलब्ध होगा। गौर करने वाली बात है कि इंग्लैंड में यह फोन कारफोन वेयरहाउस वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर के लिए पहले से उपलब्ध है।

पिछले महीने एक यूरोपीय रिटेलर मीडिया मार्केट ने नोकिया 3310 को स्पेन में अपनी वेबसाइट पर लिस्ट किया और फोन की रिलीज़ की तारीख 15 मई बताई। इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नोकिया 3310 (2017) की बिक्री 28 अप्रैल से जर्मनी और ऑस्ट्रिया में शुरू होगी। लेकिन ऐसा नही हुआ।

याद दिला दें कि नोकिया 3310 (2017) नोकिया सीरीज़ 30+ पर चलता है, यह नोकिया के सिम्बियन ओएस का अपग्रेड है। इस फोन में 2.4 इंच क्यूवीजीए (240x320) नॉन-टचस्क्रीन डिस्प्ले है। इस फोन में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और बैटरी 1200 एमएएच की है। कनेक्टिविटी के लिे यह 2जी नेटवर्क सपोर्ट करता है और ब्लूटूथ के साथ आता है।

अब आपके मन में सवाल होगा कि यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा? लॉन्च तारीख के बारे में तो नहीं पता, लेकिन कंपनी ने बार-बार भरोसा दिलाया है कि हैंडसेट को जून महीने के आखिर तक लॉन्च कर दिया जाएगा।
नोकिया 3310 (2017)

नोकिया 3310 (2017)

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें

डिस्प्ले

2.40 इंच

बैटरी क्षमता

1200 एमएएच

फ्रंट कैमरा

नहीं

रिज़ॉल्यूशन

240x320 पिक्सल

ओएस

सीरीज 30

स्टोरेज

16 एमबी

रियर कैमरा

2 मेगापिक्सल
 
अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो कमेंट करके जरूर बताये। 
और ये बताये की क्या आप इस फ़ोन को अपने दूसरे फ़ोन के रूप में use  करना चाहेंगे।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox