Breaking News

Search

Comments

Friday 19 May 2017

Facebook Auto Likers Kya Hai? कैसे यूज़ करे .(सच जाने!!)




 Image result for fb auto liker

हैलो दोस्तों इसमें  कोई संदेह नहीं है कि फेसबुक एक नंबर पर सोशल नेटवर्किंग साइट है जो कुछ आपसे प्यार करता है और साथ ही मुझे आपकी मदद करते हैं। फेसबुक पॉलिसी ऐप  के अनुसार आप फेसबुक अकाउंट में केवल 5000 दोस्त जोड़ सकते है हैं, जो कि बहुत ज्यादा हैं। जिससे आप फेमस हो जाते है. सभी लोग चाहते है की उनकी फोटो में ज्यादा से ज्यादा से लाइक पड़े.
पर कुछ कुछ  नही पड़ते है.

फेसबुक की नीतियों के अनुसार आप सिर्फ उनको रिक्वेस्ट बेज सकते जिन्हें आप जानते है
दोस्त की तरफ से फेसबुक पर भी प्रसिद्ध है। या हर फेसबुक यूज़र चहता है कि उसकी  फोटो और स्टेटस में लाइक  और कमेंट हो या फेसबुक यूजर  से फेसबुक का उपयोग करने वालों के लिए ऑटो liker का उपयोग कर रहे हैं। ताकी हमारे अपनी फोटो और पोस्ट पोस्ट पर ज्यादा लाइक और कमेंट हो । असल में ये एक ऐसी tarika hota हैजिससे आप किसी से भी अपनी फोटो लाइक करवा सकते है

दोस्तों फेसबुक autoliker एक ऑनलाइन टूल है, जो आपके फ़ोटो और स्टेटस, नोट्स और वीडियो पर लाइक करता है, और  मदद करता है


दोस्तों इसके बारे में थोडा डीपली  जानते है ,,
यह एक एसी वेबसाइट होती है जो आपको लाइक देती है और अगर उसके पास 10 यूजर है तो वो उनके लाइक आपको देगी और अगर कोई और यूजर अपनी पोस्ट पर लाइक करवाता है तो आपका लाइक बी ऑटोमेटिक ही उसके पास चले चले जायेगा 
 
कुछ बेस्ट फेसबुक autoliker निचे दिए गये है .


1.
Machineliker – यह एक बेस्ट ऑटो liker है जिसके जरिये आप आने फेसबुक पोस्ट और फोटोज पर लाइक और कमेंट करवा सकते है .वो भी बिना कुछ किए आप इस वेबसाइट से अपनी फोटो में एक बार में 50 से 100 लाइक करवा सकते है . इसके द्वारा आप हर 15 मं बाद फिर से लाइक प् सकते है, इसके लिए आपको इसके वेबसाइट पर जाना है और लॉग इन करना है और अपनी फेसबुक id से फोटो सेलेक्ट करनी है और आपको थोड़ी ही देर में लाइक मिलने सुरु हो जायेगे.

2. Djliker – यह भी एक ऑटो liker है इसमें भी आपको अपनी फेसबुक id से लॉग इन करना होता है और फोटो सेलेक्ट करनी होती है. इसमें भी आप 15 मं बाद दुबारा like करवा सकते है 

दोस्तों हमने आपको फेसबुक autoliker के बारे में बताया अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट में बताये. 

दोस्तों हर कोई आपको यही बताता है की फेसबुक पर लाइक कैसे बडाये .  पर कोई नही बताता है की इसके क्या हानिया है. तो दोस्तों आज में आनन्द सिंह आपको यह बताने वाला हु ......
दोस्तों जब आप इन वेबसाइट के अन्दर लॉग इन करते है इसका मतलब होता है की आप इनके Privacy Policy को मानते है. क्या आपको पता है की ये लोग बिना पूछे ही आपकी फेसबुक id का यूज़ कर  सकते है. वो किसी को भी लाइक दे सकते है क्या कभी आपने सोचा है की जो यूजर आपको जनता नही है और आपका फ्रेंड भी नही है वो आपकी फोटो पर लाइक क्यों करेगा?  तो दोस्तों इसका मतलब ये होता है की वेबसाइट आपकी id को यूज़ करती है दुसरो को लाइक देने के लिए .. अगर आप इसे किसी liker को यूज़ करते है तो आप आपनी प्रोफाइल में एक्टिव लाग में जाकर देख सकते है की आप जिनको नही जाते है आपने उनकी फोटो को भी लाइक किया है ... आप सोचेगे की आपने तो लाइक किया ही नही था . तो दोस्तों इससे साफ पता चलता है की आपकी इस को वेबसाइट आपने हिसाब से यूज़ करती है. 

इससे आपके फेसबुक अकाउंट हैक होने के चांस ज्याद रहते है. 
तो दोस्तों मेरी सलाह यही रहेगी की आप इसना उपयोग करना बंद कर  दे.
\धन्यावद  



No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox