Breaking News

Search

Comments

Sunday, 21 May 2017

TRICK: मोबाइल किसी ने उठाया तो बजेगा सायरन, तुरंत करेगा Alert


  • TRICK: मोबाइल किसी ने उठाया तो बजेगा सायरन, तुरंत करेगा Alert
 गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा ऐप है, जिसे अगर आप अपने फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं, तो फोन को चोरी होने से बचा सकते हैं। यहां तक कि अगर कोई आपका फोन हाथ में लेता है तो भी आपको पता चल जाएगा। जैसे ही वो स्मार्टफोन को उठाएगा उसमें सायरन बजने लगेगा। इस सायरन को आप ही बंद कर सकते हैं। इस ऐप का नाम Don't Touch My Phone है। 
ऐसे काम करता है ये ऐप 
 डाउनलोड करते ही ऐप का सिंपल इंटरफेज ओपन होता है। यहां 4 डिजिट की पिन डालनी होती है, जो सायरन को बंद करने के लिए यूज होती है। सायरन में यूज होने वाले साउंड को भी आप सिलेक्ट कर सकते हैं, जिसमें फोन में दी गई Ringtones को यूज किया जा सकता हैं।

Don't Touch My Phone ऐप के बारे में
-यह ऐप 3MB की है। जिसे फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।
-यूजर्स ने इसे हेल्पफुल बताया है। यह ऐप 2.3 या इससे ऊपर के एंड्रॉइड वर्जन पर काम करता है।
-ऐप को एक्टिव करके फोन को कहीं भी रख दें। जैसे ही कोई फोन उठाएगा सायरन बजने लगता है।  
यूजफुल है ये ऐप
इस ऐप की मदद से मोबाइल को चोरों से बचाने के साथ ही उन लोगों से भी बचा सकते हैं जो आपकी absense में फोन का उठाकर उसे खोलने की कोशिश करते हैं। 
TRICK: मोबाइल किसी ने उठाया तो बजेगा सायरन, तुरंत करेगा Alert
TRICK: मोबाइल किसी ने उठाया तो बजेगा सायरन, तुरंत करेगा Alert
TRICK: मोबाइल किसी ने उठाया तो बजेगा सायरन, तुरंत करेगा Alert






No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox