Breaking News

Search

Comments

Tuesday 9 May 2017

Xiaomi Redmi 4 to Launch in India This Month

शाओमी रेडमी 4 इस महीने होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने ज़ारी किया टीज़र

शाओमी रेडमी 4 इस महीने होगा भारत में लॉन्च, कंपनी ने ज़ारी किया टीज़र

ख़ास बातें

  • शाओमी जल्द ही अपना नया रेडमी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी
  • ट्वीट में डिवाइस के नाम या लॉन्च की तारीख के बारे में तो कोई जानकारी नहीं
  • शाओमी रेडमी 4 को सबसे पहले पिछले साल सितंबर महीने में हुआ था लॉन्च
शाओमी के पास हर महीने अपने प्रशंसकों के लिए कुछ नया है। अब शाओमी इंडिया ने ट्विटर के ज़रिए जानकारी दी है कि शाओमी जल्द ही अपना नया रेडमी स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने यह तो नहीं बताया है कि कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च होगा। लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि शाओमी भारत में रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम को पेश कर सकती है।

ट्वीट में डिवाइस के नाम या लॉन्च की तारीख के बारे में तो कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इसके साथ एक तस्वीर साझा की है जिसमें पावर इन योर हैंड्स टैगलाइन का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने भी ट्वीट किया है कि यह इस महीने की दूसरी सबसे बड़ी घोषणा होगी। इससे साफ है कि शाओमी रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम को महीना खत्म होने से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा शाओमी भारत में अपना पहला मी होम स्टोर लॉन्च करने वाली है।

याद रहे कि शाओमी ने पहले ही जानकारी दी थी कि भारतीय मार्केट में जल्द ही शाओमी रेडमी 3एस और शाओमी रेडमी 3एस प्राइम के अपग्रेड को उतारा जाएगा। ऐसे में शाओमी रेडमी 4 के लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल लगती है।

याद रहे कि शाओमी रेडमी 4 को सबसे पहले पिछले साल नवंबर महीने में चीन में लॉन्च किया गया था। इस हैंडसेड के साथ शाओमी रेडमी 4ए और शाओमी रेडमी प्राइम को भी पेश किया गया था। शाओमी रेडमी 4ए पहले ही भारतीय मार्केट में आ चुका है। शाओमी रेडमी 4 सही मायने में रेडमी 3 का अपग्रेड है। वहीं, शाओमी रेडमी 4 प्राइम को शाओमी रेडमी 3एस का अपग्रेड मानना होगा। चीनी मार्केट में रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम की कीमत क्रमशः 699 चीनी युआन (करीब 6,900 रुपये) और 899 चीनी युआन (8,900 रुपये) है।

शाओमी रेडमी 4 और शाओमी रेडमी 4 प्राइम के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन से लैस है। फोन 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले और हाइब्रिड सिम स्लॉट व रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। लेकिन इनके मुख्य स्पेसिफिकेशन जैसे डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन, मेमोरी, प्रोसेसर और इनबिल्ट स्टोरेज में मुख्य फर्क है। स्मार्टफोन मीयूआई 8 पर चलते हैं जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। दोनों फोन गोल्ड, ग्रे और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेगा। रेडमी 4 में 5 इंच (720x1280 पिक्सल) एचडी डिस्प्ले है और इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है। रैम 2 जीबी है। इसमें अपर्चर एफ/2.2, 5 लेंस सिस्टम, पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 4 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। इस फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी 4 में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 141.3x69.6x8.9 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम है।

वहीं रेडमी 4 प्राइम में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। रैम 3 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 4.2 जैसे फ़ीचर हैं लेकिन इसके अलावा बाकी सारे स्पेसिफिकेशन रेडमी 4 जैसे हैं।
शाओमी रेडमी 4

शाओमी रेडमी 4


5.00 इंच

बैटरी क्षमता

4100 एमएएच

प्रोसेसर

1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

5 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल

रैम

2 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 6.0

स्टोरेज

16 जीबी

रियर कैमरा

13 मेगापिक्सल
  • Xiaomi Redmi Note 4 (Black, 32GB, 2GB RAM) - OFFER
    Rs. 9,999
  • Xiaomi Redmi Note 4 (Gold, 32GB, 2GB RAM) - OFFER
    Rs. 9,999
  • Xiaomi Redmi Note 4 (Dark Grey, 64GB, 4GB RAM) - OFFER
    Rs. 12,999

    डिस्प्ले

    5.00 इंच

    बैटरी क्षमता

    4100 एमएएच

    प्रोसेसर

    2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

    फ्रंट कैमरा

    5 मेगापिक्सल

    रिज़ॉल्यूशन

    1080x1920 पिक्सल

    रैम

    3 जीबी

    ओएस

    एंड्रॉ़यड 6.0

    स्टोरेज

    32 जीबी

    रियर कैमरा

    13 मेगापिक्सल
    • Xiaomi Redmi Note 4 (Black, 32GB, 2GB RAM) - OFFER
      Rs. 9,999
    • Xiaomi Redmi Note 4 (Gold, 32GB, 2GB RAM) - OFFER
      Rs. 9,999
    • Xiaomi Redmi Note 4 (Dark Grey, 64GB, 4GB RAM) - OFFER
      Rs. 12,999



    No comments:

    Post a Comment

    comment here

    AddToAny

    Recent

    Adbox