Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 30 May 2017

Xiaomi Redmi 4 खरीदने का आज फिर है मौका


Xiaomi Redmi 4 खरीदने का आज फिर है मौका

ख़ास बातें

  • Xiaomi आज इस हैंडसेट की दूसरी फ्लैश सेल आयोजित करेगी
  • सेल मंगलवार दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और मीडॉटकॉम पर होगी
  • याद रहे कि शाओमी के इस फोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं
शाओमी रेडमी 4 हैंडसेट खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए मंगलवार का दिन बेहद ही अहम है। Xiaomi आज इस हैंडसेट की दूसरी फ्लैश सेल आयोजित करेगी। Xiaomi Redmi 4 की सेल मंगलवार दोपहर 12 बजे अमेज़न इंडिया और मीडॉटकॉम पर होगी। याद रहे कि शाओमी के इस फोन के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। शुरुआती मॉडल 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत  6,999 रुपये है। बाकी दो वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरज व 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले हैं। इनकी कीमत क्रमशः 8,999 और 10,999 रुपये है। हैंडसेट  मैट ब्लैक और एलीगेंट गोल्ड कलर में मिलेगा। पहली सेल की तरह इस बार भी 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट की बिक्री नहीं होगी।


Xiaomi Redmi 4 की पहली सेल 23 मई को आयोजित की गई थी। सेल के बाद कंपनी ने जानकारी दी थी कि मात्र 8 मिनट में ढाई लाख Xiaomi Redmi 4 बिक गए थे।
 

Xiaomi Redmi 4 के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर

Xiaomi Redmi 4 में 5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन आईपीएस डिस्प्ले है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर पर चलेगा। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। हमने आपको पहले ही बताया कि रैम के लिए तीन विकल्प होंगे- 2, 3 और 4 जीबी। वहीं, स्टोरेज की शुरुआत 16 जीबी से होगी और बाकी दो वेरिएंट 32  और 64 जीबी वाले होंगे। तीनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

अब बात Xiaomi Redmi 4 के कैमरा सेटअप की। हैंडसेट में एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस से लैस है। यूज़र इस कैमरे से 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। शाओमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा। शाओमी के इस फोन की एक खासियत
4100 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

शाओमी रेडमी 4 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई  802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी, ग्लोनास और यूएसबी 2.0 ओटीजी शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई कंपास, एक्सेलेरोमीटर, और जायरोस्कोप इस हैंडसेट का हिस्सा हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 139.3 x 69.9 x 8.65 मिलीमीटर है और वज़न 150 ग्राम।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox