Breaking News

Search

Comments

Monday, 5 June 2017

वनप्लस 5 के डिस्प्ले को लेकर नई जानकारी, 20 जून को हो सकता है लॉन्च


वनप्लस 5 के डिस्प्ले को लेकर नई जानकारी, 20 जून को हो सकता है लॉन्च

ख़ास बातें

  • वनप्लस 5 के बारे में जानकारियां लीक होने का सिलसिला तेज़ है
  • स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट नज़दीक होने का इशारा मिल रहा है
  • कंपनी के सीईओ ने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का स्क्रीनशॉट साझा किया
वनप्लस 5 के बारे में जानकारियां लीक होने का सिलसिला तेज़ है। इससे स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट नज़दीक होने का इशारा मिल रहा है। एक लीक हुई तस्वीर से पता चला है कि OnePlus 5 को इस महीने ही लॉन्च किया जाएगा। दूसरी तरफ, कंपनी के सीईओ ने स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का स्क्रीनशॉट साझा किया है जिससे और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिली है।

आधिकारिक जानकारी के बारे में वनप्लस के सीईओ पीट लाऊ ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। उन्होंने "OnePlus 5 desktop" का स्क्रीनशॉट वीबो पर साझा किया जिससे पता चला है कि यह हाइड्रोजनओएस पर चलेगा। स्क्रीनशॉट से वीओएलटीई, 4जी कनेक्टिविटी और डुअल सिम फंक्शन की पुष्टि हुई है। ओरिजनल तस्वीर के EXIF डेटा से पता चला है कि फोन फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। इसके बारे में जानकारी गिज़मोचाइना ने दी है।
 

oneplus

हम अभी हाइड्रोजनओएस को लेकर कंपनी की रणनीति को समझ नहीं पा रहे हैं। वनप्लस ने पिछले साल जानकारी दी थी कि आने वाले दिनों में ऑक्सीजनओएस और हाइड्रोजनओएस का विलय होगा, ताकि तेज़ी से अपडेट दिया जा सके। टीज़र में हाइड्रोजनओएस इंटरफेस से वनप्लस के प्लान को लेकर और संशय है।

दूसरी तरफ, चीनी माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट वीबो पर जारी किए गए टीज़र से पता चला है कि OnePlus 5 को 20 जून को लॉन्च किया जाएगा। इसके बारे में जानकारी PhoneArena द्वारा दी गई थी। गौर करने वाली बात है कि इससे पहले हैंडसेट को 15 जून को लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई थी।

कई पुरानी रिपोर्ट में वनप्लस 5 के पिछले हिस्से पर वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप होने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद एक कथित टीज़र इमेज से पता चला कि वनप्लस 5 में हॉरिज़ॉनटल कैमरा सेटअप होगा। लीक हुए टीज़र से यह भी पता चला है कि वनप्लस 5 में आईफोन 7 प्लस की तरह डुअल कैमरा सेटअप होगा।

वैसे, ये सभी दावे और कयास हैं। लीक की भरमार को देखते हुए हम आपको आधिकारिक ऐलान के लिए इंतज़ार का सुझाव देंगे।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox