Breaking News

Search

Comments

Wednesday 21 June 2017

Airtel वीओएलटीई जल्द हो सकता है लॉन्च, Xiaomi Redmi Note 4 को मिले अपडेट से खुलासा


Airtel वीओएलटीई जल्द हो सकता है लॉन्च, Xiaomi Redmi Note 4 को मिले अपडेट से खुलासा

ख़ास बातें

  • खुलासा Xiaomi Redmi Note 4 मिले सॉफ्टवेयर अपडेट से हुआ
  • अपडेट के चेंजलॉग पेज में Airtel वीओएलटीई सपोर्ट का ज़िक्र है
  • एयरटेल वीओएलटीई सपोर्ट दिए जाने की जानकारी गैजेट्स 360 को मिली
पिछले साल रिलायंस जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में धमाकेदार एंट्री की। किफायती दर में इंटरनेट के साथ मुफ्त वॉयस कॉलिंग की सुविधा के अलावा Reliance Jio देश में पहली बार वॉयस ओवर एलटीई तकनीक लेकर आई।  जियो की चुनौती देने के मकसद से कई टेलीकॉम कंपनियां अब भी सस्ते टैरिफ प्लान पेश कर रही है। वहीं, एयरटेल ने वीओएलटीई सेवा का आगाज़ करने की दिशा में अहम कदम उठाया है। दरअसल, इस तकनीक को एयरटेल द्वारा जल्द ही लाए जाने का खुलासा Xiaomi Redmi Note 4 मिले सॉफ्टवेयर अपडेट से हुआ। अपडेट के चेंजलॉग पेज में Airtel वीओएलटीई सपोर्ट का ज़िक्र है।

हमने 4जी वीओएलटीई रोलआउट प्लान को लेकर एयरटेल से संपर्क साधा है। वहीं, शाओमी से भी नए फ़ीचर के बारे में पूछा है। नई जानकारी मिलते ही गैजेट्स आपको अपडेट करेगा। फिलहाल, ऐसा लगता है कि Airtel ने अपने नेटवर्क पर वीओएलटीई की टेस्टिंग शुरू कर दी है। हम जल्द ही इस संबंध में कंपनी की ओर से आधिकारिक ऐलान की उम्मीद कर सकते हैं।
 
airtel

शाओमी रेडमी नोट 4 में एयरटेल वीओएलटीई सपोर्ट दिए जाने की जानकारी गैजेट्स 360 के एक सदस्य को मिली। इसे MIUI v8.2.10.0.MCFMIDL सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए भेजा गया था। चेंजलॉग में लिखा है, "नया- Airtel VoLTE support (06-14)"। इसके साथ शाओमी रेडमी नोट 4 यूज़र को एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट मिला है।

रिलायंस जियो के आने के बाद से भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री पूरी तरह से बदल गई है। वीओएलटीई नेटवर्क पर मुफ्त वॉयस कॉलिंग सुविधा इस कंपनी की सबसे अहम खासियत रही। इसके बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए राह आसान नहीं रही है। इस बाबत Airtel, Vodafone, Idea और अन्य कंपनियां हर दूसरे हफ्ते नए प्लान पेश करती रही हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox