Breaking News

Search

Comments

Thursday, 15 June 2017

Alcatel A3 10 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन


Alcatel A3 10 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन

ख़ास बातें

  • 10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले Alcatel A3 10 की अहम खासियतों में से एक है
  • इसमें 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ वॉयस कॉलिंग भी दिया गया है
  • 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं
अल्काटेल ने गुरुवार को भारत में नया ए3 10 टैबलेट लॉन्च किया। नए Alcatel A3 10 टैबलेट की कीमत 9,999 रुपये है और इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है। टैबलेट को ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है। अल्काटेल का कहना है कि उसकी कोशिश किफायती कीमत में स्मार्ट डिवाइस यूज़र को प्रीमियम अनुभव देने की है।

10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले Alcatel A3 10 डिवाइस की अहम खासियतों में से एक है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 1280x800 पिक्सल है। टैबलेट में बेहतर ग्रिप के लिए टेक्स्चर्ड बैक कवर का इस्तेमाल हुआ है। अल्काटेल ए3 10 में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ वॉयस कॉलिंग भी दिया गया है। टैबलेट में बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव के लिए डुअल स्पीकर दिए गए हैं।

Alcatel A3 10 में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित इस टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसका डाइमेंशन 260x155x8.95 मिलीमीटर है और वज़न 465 ग्राम। टैबलेट में 4600 एमएएच की बैटरी है और इसमें यूएसबी ओटीजी सपोर्ट मौज़ूद है।

इससे पहले अल्काटेल ने मई महीने में भारत में पिक्सी सीरीज़ का टैबलेट लॉन्च किया था। पिक्सी 4 (7) के 4जी और वाईफाई दो वेरिएंट पेश किए गए थे। अल्काटेल पिक्सी 4(7) 4जी और अल्काटेल पिक्सी 4 (7) वाई-फाई वेरिएंट की कीमत क्रमशः 6,999 रुपये व 3,999 रुपये है। कंपनी का कहना है कि पिक्सी 4 (7) 4जी और पिक्सी 4 (7) वाई-फाई में कम कीमत में आकर्षक फ़ीचर दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox