फादर्स डे के मौके पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ऐप्पल के प्रशंसकों के लिए बेहतरीन ऑफर आया है। दो दिन के लिए iPhone 6 (16 जीबी) फ्लिपकार्ट पर 30,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर यह ऑफर 8 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा।
फ्लिपकार्ट ने इस ऑफर को ‘to the world’s best dad!’ के टैगलाइन के साथ लिस्ट किया है। इसमें आईफोन 6 (16 जीबी) की कीमत 2_,999 रुपये होने की जानकारी दी गई है। कीमत का खुलासा गुरुवार को होगा और यह 10 जून तक रहेगी। इसके बाद मौज़ूदा कीमत पर ही हैंडसेट को बेचा जाएगा। बता दें कि इस साल फादर्स दे 18 जून को है।
बता दें कि iPhone 6 (16 जीबी) के सिल्वर वेरिएंट की मौज़ूदा कीमत 36,990 रुपये है और स्पेस ग्रे वेरिएंट को 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है और दोनों ही कलर वेरिएंट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिल रही है। वहीं, गोल्ड वेरिएंट 36,499 रुपये का है जो अभी आउट ऑफ स्टॉक है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि फादर्स डे स्पेशल ऑफर का खुलासा कल होगा और यह 10 जून तक चलेगा।
याद दिला दें कि iPhone 6 में 4.7 इंच (750x1334 पिक्सल) का स्क्रीन है और इसकी मोटाई 6.9 मिलीमीटर है। फोन में हाई-स्पीड वाई-फाई 802.11एसी सपोर्ट है। आईफोन 6 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। आईफोन 5एस की तुलना में इसके सेंसर भी बेहतर हैं। फोन में ऐप्पल का ए8 प्रोसेसर है और एम8 नाम का एक मोशन को-प्रोसेसर है। ऐप्पल का कहना है कि इसकी बैटरी लाइफ iPhone 5s की तुलना में बहुत बेहतर है।
फ्लिपकार्ट ने इस ऑफर को ‘to the world’s best dad!’ के टैगलाइन के साथ लिस्ट किया है। इसमें आईफोन 6 (16 जीबी) की कीमत 2_,999 रुपये होने की जानकारी दी गई है। कीमत का खुलासा गुरुवार को होगा और यह 10 जून तक रहेगी। इसके बाद मौज़ूदा कीमत पर ही हैंडसेट को बेचा जाएगा। बता दें कि इस साल फादर्स दे 18 जून को है।
बता दें कि iPhone 6 (16 जीबी) के सिल्वर वेरिएंट की मौज़ूदा कीमत 36,990 रुपये है और स्पेस ग्रे वेरिएंट को 24,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है और दोनों ही कलर वेरिएंट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अतिरिक्त छूट मिल रही है। वहीं, गोल्ड वेरिएंट 36,499 रुपये का है जो अभी आउट ऑफ स्टॉक है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि फादर्स डे स्पेशल ऑफर का खुलासा कल होगा और यह 10 जून तक चलेगा।
याद दिला दें कि iPhone 6 में 4.7 इंच (750x1334 पिक्सल) का स्क्रीन है और इसकी मोटाई 6.9 मिलीमीटर है। फोन में हाई-स्पीड वाई-फाई 802.11एसी सपोर्ट है। आईफोन 6 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। आईफोन 5एस की तुलना में इसके सेंसर भी बेहतर हैं। फोन में ऐप्पल का ए8 प्रोसेसर है और एम8 नाम का एक मोशन को-प्रोसेसर है। ऐप्पल का कहना है कि इसकी बैटरी लाइफ iPhone 5s की तुलना में बहुत बेहतर है।
No comments:
Post a Comment