हैकिंग क्या है ?
आज कल लोग फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर जेज़ सोशल मीडिया पर देखते हैं, की हैकिंग कैसे करते है पर दोस्तों जो आपको बताया जाता है उसमे से अक्सर ज्यादा बाते गलत होती है
अक्सर लोग यही सोचते है की हैकिंग यही है की लोगो का पासवर्ड देखकर उसका पासवर्ड बदल देना अब मॉन लो की किसी ने आपना अकाउंट फेसबुक में खोला है और हम उसका पासवर्ड देख लेते है और उसका पासवर्ड बदल देते है तो ये बिलकुल भी हैकिंग नही है
में कुछ जानकारी आप लोगो तक पहुचता हु की हैकर्स पासवर्ड कैसे हैक करते हैं, हैकिंग कर रहे हैं सबसे अच्छे सॉफ्टवेयर कोन से है हैकिंग या हैकिंग से बचने के लिए
दुनिया के शीर्ष हैकर्स बैकग्रास्ट या काली लिनक्स जैसे सॉफ्टवेयर का उपयोग करते है। बैकट्रैक बहुत पुराना हो चुका है लेकिन नए यूजर्स के लिए यह बहुत अच्छा है या जब तक कोई बैकट्रैक को अच्छी तरह समज ले तो फ़िर उसको काली लिनक्स का इस्तेमाल करना आसन रहेगा । ये दोनो सॉफ्टवेर्स iso format में होतो है या यहां तक कि यूएसबी पे इंस्टॉल करने के लिए या फिर वर्चुअल मशीन के वर्चुअल बॉक्स में से किसी भी वर्चुअल मशीन को खोलें।
कुछ हैकर्स कंप्यूटर हैक करने के लिए key loggers का उपयोग करते हैं। key loggers मुझे एक वायरस फ़ाइल को डाउनलोड करते हैं और यहां तक कि किसी भी फाइल को फेसबुक या इंटरनेट पर किसी भी उपयोगकर्ता को भी खोल सकते हैं और हमारे कंप्यूटर को खोले जाने वाले कंप्यूटर को हैक कर सकते हैं या सभी जानकारी को कुछ मिनटों तक खराब हैकर ईमेल पे मिलती रहती है रहें
हैकर रैट softwares भी यूज़ करते है जैसे nj rat etc. रैट सोफ्टवेयर में हैकर को अगर किसी के pc का iP address भी पता चल जाय तो उसका pc हैक क्र सकता है
नये हैकर phishing page बना कर हैकिंग करते है Phishing page एक ऐसा पेज होता है जो बिलकुल फेसबुक या जीमेल की तरह नजर है और अगर कोई उस पेज में अपना फेसबुक या जीमेल अकाउंट लॉग इन करता है तो उसका पासवर्ड हैकर को उस ईमेल पर मिल जाता है.
इस टाइप की हैकिंग आजकल सभी जानते है और सायद आने वाले समय में इसे हैकिंग नही कहा जायेगा,
क्या हैकिंग क्राइम है ?
हा हैकिंग एक बहुत बड़ा क्राइम है .. अगर आप हैकिंग करते हुए पकड़े जाए है तो आपको बहुत बुरे परिणाम भी भुगतने पद सकते है
No comments:
Post a Comment