Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 20 June 2017

Moto C Plus की बिक्री फ्लिपकार्ट पर आज, जानें सभी ऑफर के बारे में

Moto C Plus की बिक्री फ्लिपकार्ट पर आज, जानें सभी ऑफर के बारे में

ख़ास बातें

  • Moto C Plus को भारत में सोमवार को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया
  • बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी
  • मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है
Moto C Plus को भारत में सोमवार को  6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। मोटोरोला के इस हैंडसेट की बिक्री मंगलवार दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इस कीमत में मोटो सी प्लस की भिड़ंत शाओमी रेडमी 4 से होगी जो आज सेल में अमेज़न इंडिया और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। Motorola का नया हैंडसेट कंपनी के ही मोटो सी और मोटो ई3 पावर स्मार्टफोन के बीच की कड़ी है।
 

Moto C Plus फ्लिपकार्ट लॉन्च ऑफर

मोटो सी प्लस के साथ लॉन्च डे ऑफर के तहत आपके पास मोटो पल्स मैक्स हैंडसेट को 749 रुपये में खरीदने का मौका होगा। वहीं, रिलायंस जियो के ग्राहक जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन्हें अतिरिक्त 30 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके अतिरिक्त मिंत्रा यूज़र फ्लिपकार्ट फैशन सेल में 20 फीसदी छूट पाएंगे। फैशन सेल 24 से 26 जून को आयोजित होगी।
 

Moto C Plus के स्पेसिफिकेशन

मोटो सी प्लस में 5 इंच का एचडी 720 पिक्सल डिस्प्ले है। प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.2 अपर्चर, ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। इस हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर एमटी6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसे बढ़ाना संभव भी होगा। रैम 2 जीबी है।

मोटो सी प्लस 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। बैटरी क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि ग्राहकों को पूरे दिन इस फोन को चार्ज करने के लिए परेशान नहीं होना होगा। मोटो सी प्लस का डाइमेंशन 144 x 72.3 x 10 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम। कलर विकल्प और अन्य फ़ीचर मोटो सी वाले ही हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox