Breaking News

Search

Comments

Thursday, 1 June 2017

Moto Z2 Play आज हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर जानकारी


Moto Z2 Play आज हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी हर जानकारी

ख़ास बातें

  • मोटो ज़े2 प्ले में मोटो मॉड्स के लिए सपोर्ट मिलने की उम्मीद है
  • इस स्मार्टफोन में एक स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर होगा
  • स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है
लेनोवो का मोटो ब्रांड गुरुवार को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। आने वाले नए स्मार्टफोन के मोटो ज़ेड2 प्ले होने की उम्मीद है। मोटो ज़ेड प्ले के अपग्रेडेड वेरिएंट के डिज़ाइन में थोड़ा बदलाव होने का खुलासा हुआ है लेकिन स्पेसिफिकेशन पहले से बेहतर होंगे। Moto Z2 Play स्मार्टफोन को लेकर पिछले कुछ समय में कई बार लीक में जानकारियां सामने आ चुकी हैं। इन रिपोर्ट में मोटो ज़ेड2 प्ले स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन, डिज़ाइन और फ़ीचर के बारे में कई खुलासे हुए हैं।
 

कीमत


Moto Z2 Play की कीमत के बारे में अब तक लीक में जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इस स्मार्टफोन को पिछले मोटो ज़ेड प्ले की कीमत या उससे ज़्यादा कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। मोटो ज़े प्ले पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुआ था और इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 33,500 रुपये) है।
 

डिज़ाइन


लीक तस्वीरों के मुताबिक, कुछ बदलावों को छोड़ दें तो Moto Z2 Play काफ़ी हद तक अपने पिछले वेरिएंट की तरह लगता है। गौर करने वाली बात है कि, आगे की तरफ दिया गया होम बटन अब एक गोल कैप्सूल के आकार का है, जबकि मोटो ज़ेड प्ले में यह चौकोर था। आने वाले वेरिएंट में भी गोल कैमरा बंप दिख रहा है। और नए फोन में पुराने मोटो मॉड्स के लिए भी सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा लीक तस्वीरों से पता चलता है कि फोन में फ्रंट एलईडी फ्लैश, चार्जिंग के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट होगा। जबकि फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक ना दिए जाने की उम्मीद है।
 

स्पेसिफिकेशन


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, Moto Z2 Play में एक 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले हो सकता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगा। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। मोटो ज़ेड2 प्ले में एक 12 मेगापिक्सल रियर जबकि 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन के रियर कैमरा के 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। लीक तस्वीरों में दावा किया गया है कि हैंडसेट में डुअल-एलईडी फ्लैश होगा। इसके अलावा मोटो ज़ेड2 प्ले में 3000 एमएएच बैटरी होगी जबकि मोटो ज़ेड प्ले में 3510 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई थी।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox