Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 20 June 2017

OnePlus 5 के लिए 5 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन, टेलीविज़न विज्ञापन आया सामने

OnePlus 5 के लिए 5 लाख से ज़्यादा रजिस्ट्रेशन, टेलीविज़न विज्ञापन आया सामने

ख़ास बातें

  • फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 को मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा
  • चीनी मार्केट में इस हैंडसेट के लिए 5.25 लाख रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए
  • भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान OnePlus 5 का टेलीविज़न विज्ञापन जारी किया गया

चीनी कंपनी वनप्लस के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5 को मंगलवार को लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले ग्राहकों में वनप्लस 5 को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है। लॉन्च से पहले चीनी मार्केट में इस हैंडसेट के लिए 5.25 लाख रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त वनप्लस इंडिया ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान OnePlus 5 का टेलीविज़न विज्ञापन भी जारी किया। दूसरी तरफ, वनप्लस 5 हैडसेट के और फ़ीचर व कैमरे क्षमता को लेकर कई टीज़र ट्विटर के ज़रिए जारी किए गए।

वनप्लस चीनी मार्केट में वनप्लस 5 के लिए JD.com पर रजिस्ट्रेशन ले रही है। ख़बर लिखे जाने के वक्त 5.27 लाख लोगों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। बता दें कि ये रजिस्ट्रेशन सिर्फ रुचि की ओर इशारा करते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। OnePlus 5 की बिक्री चुनिंदा मार्केट में मंगलवार से शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, भारत में हैंडसेट को 22 जून को लॉन्च किया जाएगा और बिक्री भी इसी दिन ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर शुरू होने की उम्मीद है।

वनप्लस अपने अगले स्मार्टफोन के पक्ष में माहौल बनाने का कोई मौका नहीं चूक रही। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान वनप्लस इंडिया ने ट्वीट किया, "क्या आपने मैच के दौरान हमारा विज्ञापन देखा? अपने फेवरेट मॉमेंट को #OnePlus5Launch के साथ ट्वीट करें। आपके पास फोन जीतने का मौका होगा!" तस्वीर में नज़र आ रहे OnePlus 5 से एक बार फिर साफ है कि यह फोन दिखने में iPhone 7 Plus जैसा है। डुअल कैमरा सेटअप मिलना तय है। फोन स्लिम प्रोफाइल के साथ आएगा। दावा किया गया है कि यह अब तक सबसे पतला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। लेकिन हमें पूरी तरह से आश्वस्त होने के लिए OnePlus 5 के लॉन्च का इंतज़ार करना होगा।

वहीं, वनप्लस के ग्लोबल ट्विटर हैंडल से "ऑल्वेज़ कनेक्टेड" फ़ीचर की जानकारी दी गई जो इसमें डुअल सिम सपोर्ट होने की ओर इशारा करता है। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस 5 की चार्जिंग क्षमता के बारे में भी बताया है।
 

वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन में एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसे डीएक्सओ की साझेदारी में बनाया गया है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने की भी पुष्टि हो चुकी है।

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। इसमें एक 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। वनप्ल 5 को 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। स्टोरेज की बात करें तो, फोन में 64 जीबी और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होने का खुलासा हुआ है।

कैमरे की बात करें तो, वनप्लस 5 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। फोन में अपर्चर एफ/2.6 के साथ एक 20 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में सेल्फी के लिए एक 16 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है। वनप्लस 5 में 3300 एमएएच बैटरी होने का पता चला है। इसके अलावा एनएफसी और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट भी मिलेगा। स्मार्टफोन के एक सेरेमिक-कोटिंग वाले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने की उम्मीद है। फोन के फ्रंट पर होम बटन में एक फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटीग्रेट होगा, जिसके 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है।
 

वनप्लस 5 की कीमत

वनप्लस 5 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 479 यूरो (करीब 30,800 रुपये) होने का खुलासा हुआ है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox