Breaking News

Search

Comments

Friday, 2 June 2017

Oppo R11 की तस्वीरें और वीडियो लीक, चार कलर वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च


Oppo R11 की तस्वीरें और वीडियो लीक, चार कलर वेरिएंट में हो सकता है लॉन्च

ख़ास बातें

  • ओप्पो आर11 स्मार्टफोन 10 जून को लॉन्च हो सकता है
  • वीडियो और तस्वीर में एक ही स्मार्टफोन देखा जा सकता है
  • नई लीक में 'प्लस' वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है
ओप्पो आर11 स्मार्टफोन के 10 जून को लॉन्च होने की उम्मीद है, और फोन को लेकर लीक में कई बार जानकारी सामने आ रही है। अब आधिकारिक लॉन्च से पहले आने वाले ओप्पो फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oppo R11 की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। लीक हुईं तस्वीरें और वीडियो पहले सामने आई लीक जानकारी से अलग नहीं है। Oppo R11 स्मार्टफोन के बारे में नई लीक में कई ख़ास फ़ीचर का पता चला है।

एंड्रॉयडप्योर द्वारा पोस्ट की गईं ओप्पो आर 11 की लीक तस्वीरों के मुताबिक, कंपनी के आने वाले स्मार्टफोन को गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा ताजा लीक तस्वीरों से Oppo R11 फोन में डुअल कैमरा सेटअप (ओप्पो ने भी इस फ़ीचर की पुष्टि हो चुकी है) के पास डुअल-एलईडी फ्लैश होने का खुलासा हुआ है। आगे की तरफ़ एक अंडाकार होम बटन होगा और आईफोन 7 व आईफोन 7 प्लस की तरह ही फोन में एंटीना डिज़ाइन दिया जाएगा।

ओप्पो आर11 में दांयीं तरफ़ एक पावर बटन होने का पता चला है जबकि लीक तस्वीरों से बांयीं तरफ़ वॉल्यूम रॉकर बटन होने का खुलासा भी हुआ है। इसके अलावा, लीक तस्वीरों से Oppo R11 फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने के संकेत मिले हैं। हालांकि, फोन की यूएसबी कनेक्टिविटी के बारे में अभी जानकारी उपलब्ध नहीं है।

रेअरीना द्वारा पोस्ट किए गए ओप्पो आर11 के लीक वीडियो की बात करें तो, वीडियो में भी लीक तस्वीरों वाले स्मार्टफोन को देखा जा सकता है लेकिन वीडियो में सिल्वर कलर वेरिएंट दिख रहा है। जिसका मतलब है कि फोन के कम से कम चार कलर वेरिएंट लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। गौर करने वाली बात है, नए लीक में किसी 'प्लस' का ज़िक्र नहीं है। इससे पहले कंपनी द्वारा ओप्पो आर11 के साथ एक प्लस वेरिएंट लॉन्च करने का भी खुलासा हुआ है।

ओप्पो ने जहां ओप्पो आर11 के एक टीज़र में डुअल कैमरा होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी थी, वहीं क्वालकॉन ने फोन में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर होने का खुलासा कर दिया है।

टीना लिस्टिंग से फोन में ओप्पो आर11 फोन के एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने का पता चला है। इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले होने का पता चला है। और फोन में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया जाएगा। इस फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो, Oppo R11 में 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी पहले इस फ़ीचर के बारे में टीज़र जारी कर चुकी है। इसके अलावा फोन में 2900 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

वहीं, ओप्पो आर11 प्लस में 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और एक बड़ी 3880 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन में बाकी सारे स्पेसिफिकेशन ओप्पो आर11 वाले ही होने की उम्मीद है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox