Breaking News

Search

Comments

Thursday, 29 June 2017

Top 20 way to Make Money Onine | ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके

Image result for online money earn


ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके पूरी जानकारी हिंदी में

Online Paisa Kamane ke 20 popular tarike (इन्टरनेट से पैसा कमाने के २० पोपुलर तरीके) में Interested है या Ghar baithe Online paisa kamana चाहते है. तो आज मैं आपके लिए Online Paisa Kamane Ke 20 Popular Tarike के बारे में बताऊंगा|अगर आप इनमे से किसी भी Tarike में Success हो गए तो आप महीने के 10000 से 100000 रुपये तक कमा सकते है. इन सभी ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीको का सबसे खाश बात ये है की यह किसी भी आयु वर्ग के लोगो के लिए सीमित नहीं है| इन सभी तरीको के द्वारा Student, House Wife, Employee या और कोई भी जिनके पास 24 Hour में 2 से 3 Hour का Free समय रहता है वो Online घर बैठे पैसे कमा सकते है|

मुझे ये पता है, आप में से बहुत से लोग PTC, Captcha Verification, Click On Ads जैसे तरीको से पैसे कमाने की कोशिश करते है. मैं ये तो नहीं कहता की इनके द्वारा पैसे नहीं कमाए जा सकते है| लेकिन यह सभी Make Money Online के लिए सबसे अच्छे तरीके से नहीं है| एक बात और अगर आपके मन में यह की Online Shortcut Tarike Se Paisa Kamaya जा सकता है| तो यह बिलकुल गलत सोच है आपकी क्योकि ऑनलाइन कोई भी ऐसा Website या Tool नहीं है जिसके द्वारा आप Starting करते ही लाखो रुपये कमाने लगो|
Online Paisa Kamane Ke 20 Popular Tarike
आज मैं आपको Online Paisa Kamane Ke 20 Popular Tarike के बारे अपना विचार Share करने वाला हूँ. यह सभी Shortcut तो नहीं लेकिन Online Income के लिए सबसे Best Tarike है.

Online Paisa Kamane Ke 20 Popular Tarike (Top 20 Popular way to make money Online):

1- Write Article On Authority Sites:

बहुत से ऐसे Authority Websites है, जहा पर आप Article लिख कर पैसे कमा सकते है. अगर आप Article Wrting में Interest रखते है| यह सभी Websites अपना User base और Profit बढ़ने और Fresh Content के लिए लोगो से Approch करते है और इसके यह एक Article के $50 से $200 Pay करते है|
ऐसे में अगर आपके पास Article Wrting में Knowledge है. तो आप घर बैठे महीने का $500 से $1000 Earn कर सकते है. इसके लिए बस आपको दिन में 3 से 4 Hour देने होंगे|
कहा से Start करे-
मैं आपको ऐसे Top 10 Amazing Authority Websites के बारे में बताता हूँ. जो Article Writing के पैसे देते है.
Photoshoptutorials.ws
  • Topic : Photoshop/Design
  • Payment & Payment Method : $30 to $350 Per Article & Paypal
Listverse.com
  • Topic : General (All)
  • Payment & Payment Method : $100 Per Article & Paypal
Blog.teamtreehouse.com
  • Topic : Web Design
  • Payment & Payment Method : $25 to $350 Per Article & Paypal
travelblog.viator.com
  • Topic : Travel
  • Payment & Payment Method : $40 to $150 Per Article & Paypal
Cracked.com
  • Topic : General/Humor
  • Payment & Payment Method : $50 to $200 Per Article & Paypal
Code.tutsplus.com
  • Topic : Web Development
  • Payment & Payment Method : $100 to $350 Per Article & Paypal
Photoshoptutorials.ws
  • Topic : Photoshop/Design
  • Payment & Payment Method : $30 to $350 Per Article & Paypal
Incomediary.com
  • Topic : Make Money Online/SEO
  • Payment & Payment Method : $50 to $200 Per Article & Paypal
Photoshoptutorials.ws
  • Topic : Photoshop/Design
  • Payment & Payment Method : $30 to $350 Per Article & Paypal
Webloggerz.com
  • Topic : WordPress
  • Payment & Payment Method : $30 to $100 Per Article & Paypal

2- Buy and Sell Domain Name:

Domain Name किसी भी Blog/Website का Address होता है. जैसे की TechYukti.com, Facebook.com. Online Paisa kamane के लिए यह भी बहुत अच्छा Option है|
इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आपका Main task है ऐसे Domain Buy करना जिनका Future में Demand और Commercial Value बढ़ने वाला हो,
e.g. iplt20.com/in,
इसके बाद आप Cheap Price में Buy किये गए Domain को Sedo.com जैसे Website पर जाकर High Price में Sell कर दो. इस तरीके से आप महीने में $50 से $500 या कभी-कभी किसी Domain पर हजारो Dollar Earn कर सकते है|

3- Become a Captioner:

Audio & Video File को Text में Convert करने के Process को Captioning कहते है और जो Convert करता है उसे Coptioner कहते है|
आप सभी ने TV Serial, Movies में Substitles देखे होंगे यह सभी Subtitles Captioner के द्वारा Type किये जाते है. अगर आप अच्छे से fluently English बोल लेते है, लिख लेते है. तो आप एक Captioner बन सकते है|
कहा से Start करे –
अगर आप Captioning के द्वारा Online पैसा कमाना चाहते है तो आप rev.com पर इसके लिए Apply कर सकते है| यहाँ पर आपको per Video Minute के लिए $0.4 से $0.7 तक मिलेगा यानि आप बहुत आराम से हर महीने $200 से $300 कमा सकते है|

4- Data Entry Jobs:

Without Investment Online Paisa Kamane के लिए यह एक Popular तरीका है| इसमें आपको एक Format से Data Read करना होता है और दुसरे Format में उसे Type करना होता है|
E.g  PDF Data Read करना और उसे Excel Sheet पर Type करना.
Data Entry Job के लिए बस आपके पास Computer Basic और MS Office के बारे में जानकारी होना चाहिए. इसके द्वारा आप महीने से 5000 से 10000 रुपये कमा सकते है|
कहा से Start करे-
वैसे तो Data Entry job के लिए आप किसी भी Job Portel से Apply कर सकते है But अगर आप घर से Data entry का काम करना चाहते है| तो इसके लिए आप यहाँ से Start कर सकते है..
  • Tdec.com
  • Axiondata.com

5- Email Marketing:

अगर आपके पास कोई Blog/Website है या कोई ऐसा Source है. जिसके द्वारा आप बहुत से लोगो का Email जुटा सकते है| तो आप किसी भी Product Promotion Email द्वारा करके पैसा कमा सकते है|
Email Marketing बहुत ज्यादा Profitable है लेकिन इसमें थोडा समय लगता है. Starting में आप बहुत कम पैसे कमा पाएंगे| But एक बार जब Email List Build हो गया है, तो आप हर महीने हजारो रुपये कमा सकते है|

6- Become a Freelancer:

जो लोग घर से Online काम करके पैसा कमाना चाहते है, जैसे की Student & house Wife तो उनके लिए Freelancing सबसे best तरीका है Online Paisa Kamane ke लिए|
अगर आपके पास कोई भी ऐसा Skills है जिसे आप Internet पर Express कर सकते है| तो आप एक Freelancer बन सकते है|
कहा से और कैसे Start करे-
Freelancer.com और Upwork.com,
यह दो ऐसे Websites है, जहा पर आप अपने Profile बनाकर और अपने Skills, Expirence के बारे में Post करके, उसके अनुसार Job पा सकते है| Freelancing के द्वारा आज तक बहुत से लोग जुड़ कर घर बैठे पैसा कमा रहे है|

7- Sell Merchandise on Zazzle.com:

Zazzle एक Online Marketplace है जहा पर अगर आप कुछ Design या drawings करते है या T-shirt, Coffee Cup, Bags पर Photo Print करते है. तो इसके लिए आपको पैसे मिलते है|
अगर आपको Photoshop Software को Use करने के बारे जानकारी है, तो आप अपने Design, Drawing और Photo Print t-shirt, Coffee Cup, Bags का Photoshop की Help से Design बनाकर Zazzle पर Sell कर सकते है|

8- Sell a Service On Feverr.com:

Feverr एक Global Online Marketplace है , अगर आप के पास किसी भी चीज़ के बारे में जानकारी है| जैसे की Freelancing, Designing, Development या और कुछ भी..
तो आप Feverr.com पर अपना Profile Create करके और अपने Skills, Work Expirence के Post करके घर बैठे Online पैसे कमा सकते है| बस इसके लिए आपको दिन 2 से 3 Hour Work करना होगा. अगर आप Feverr के बारे में डिटेल में जानकारी चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

9- Become an Amazon Associate:

Amazon Associate Online Affiliate Program है, अगर आपके पास कोई Blog या Website है| तो आप Amazon Associate से Referral Link Create Commission Earn कर सकते है|
इसके लिए बस आपको अपने Blog पर Product के बारे में Article लिखने होंगे और उनका Referral or Affiliate link पोस्ट में Add करना होगा| अगर कोई अपने Referral Link से उस Product को Buy करेगा तो आपको उस Product के Price का कुछ % Commission मिलेगा|

 10- Get Paid For Tweet:

अगर आपको Tweet करना अच्छा लगता है और आपके Twitter Account पर अच्छे खाशे Follower है| तो आप Sponsored Tweet Post करके Earning कर सकते है|
इसके द्वारा आप हजारो Dollar तो नहीं लेकिन महीने के $100 $200 तो Earn कर सकते है| यह आपके Follower Base पर Depend करता है|
e.g. अगर आप एक Network Marketer है और आपके ज्यदातर Follower US , UK & Canada जैसे Region से है तो आपको एक Tweet के $50 भी मिल सकता है|
कहा से Start करे-
Sponsor Tweet के लिए आप यहाँ Signup करे,
  • Twitpub.com
  • Paidpertweet.com

11- Online Survey Jobs:

वैसे तो सभी Online Survey Job सही नहीं होते लेकिन कुछ ऐसे Market Research Companies है जिनका Main aim होता है Marketing के लिए User Data Collect करना| इसके लिए यह सभी Company अच्छे खाशे Paise pay करते है|
कहा से Start करे-
अगर आप Online paid Survey के द्वारा पैसे कमाना चाहते है, तो आप नीचे दिए गए किसी भी Website से जुड़ सकते है|
  • E-Poll
  • Yougov
  • iPoll
  • Mysurvey
  • vivatic
  • opinionOutpost

12- CPA Marketing:

CPA “Cost Per Action” Internet se Paisa Kamane Ka Ek Popular tarika है (Popular Way of Making Money on Internet).
Affiliate Marketing और CPA Marketing में थोडा अंतर है CPA में Referral Link पर क्लिक करने और Product Buy करने के पैसे मिलते है जबकि Affiliate केवल तभी पैसा मिलता है| जब कोई आपके Referral Link पर क्लिक करके Product Buy करता है|

13 & 14- Facebook & WhatsApp Marketing:

इन दोनों के बारे में आप सभी को पता होगा इसमें से एक दुनिया का सबसे Popular Social Network है और दूसरा सबसे Popular Messaging App.
इनके द्वारा Online Paise Kamane के बारे में मैंने विस्तार से बताया है आप यहाँ क्लिक करके जानकारी हासिल करे सकते है|
     
     

15 & 16: Start Youtube Channel & Blog:

मेरे विचार में ये दोनों Make Money Online के सबसे आसान तो नहीं But सबसे Popular तरीके है| Youtube & Blog के द्वारा आप हर महीने लाखो रुपये Earn कर सकते है और साथ में अपने आप को Internet पर Popular कर सकते है|
कहा से और कैसे Start करे-
     

17- Affiliate Marketing:

इसके द्वारा पैसे कमाने के बारे में मैं आपको पहले ही बता चूका हूँ. अगर आप किसी Product का  Referral Link अपने Blog, Youtube Channel, Social Sited, Message पर Share करते है और अगर कोई आपके Referral Link से उस Product को Buy करता है| तो आपको उस Product के price का कुछ % Commission मिलता है|
कहा से Start करे-
India में बहुत से ऐसे Webites, कम्पनीज़ है जो Affiliate Program के द्वारा पैसे कमाने का मौका देती है उसमे से कुछ popular Websites है..
  • Flipkart
  • Ebay
  • Bluehost
  • Hostgator
  • Snapdeal

18- Sell Website On Filpa:

Flipa.com website Buying & Selling के World Most Popular Marketplace है अगर आपके पास Website Development & WordPress के बारे में अच्छी जानकारी है| तो आप Website Develop करके Flipa पर Sell कर सकते है|
कैसे Start करे-
पहले आप Search करो किस तरह के Website का Demand Market ज्यादा है| और फिर आप उसी Topic के अनुसार relavent Domain Buy करो.
अब आप उस Website को अच्छे से Design करे और साथ में 10-20 Article भी पोस्ट कर दे. फिर आप Filpa.com पर account Create करे और अपने Website को Sell करे.

19 & 20- Sell Art and Crafts On Etsy:

Etsy.com एक Buyer & Seller Community है eBay की तरह लेकिन Etsy का Focus Art, Craft Handmade or Vintage को Supply करने पर होता है|
India में बहुत से लोग जो बहुत अच्छा Craft Work करते है लेकिन कोई अच्छा Martetplace ना मिलाने की वजह से उन्हें उनके काम  का सही Price नहीं मिल पता है| ऐसे में अगर आप भी Craft, Art Design करते है, तो आप अपने Product को Etsy.com पर Sell करके अच्छा Income कर सकते है|
दोस्तों, यहाँ पर Online Paisa Kamane Ke 20 Popular Tarike का बारे में बताया गया है|भी तरीके ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे बेस्ट है और इनसे लम्बे समय तक Earning कर सकते है| वैसे तो सभी तरीके सही है, But मुझे सबसे आसान Blogging और Youtube लगता है क्योकि इन दोनों में पैसे कमाने के साथ-साथ आप नाम भी कमाते हो| Internet के माध्यम से लोग आपसे जुड़ते है और इसके साथ 20 Popular Tarike में से बहुत से तरीको का Income में इनके साथ जुड़ने लगता है|


अगर आपको यह पोस्ट पसंद आय हो तो आप इसे LIKE & SHARE जरुर करे और अगर आपके पास Online Paisa Kamane Ke 20 Popular Tarike में किसी के बारे कोई सवाल या सुझाव हो. तो आप comment जरुर करे.

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox