Breaking News

Search

Comments

Thursday 27 July 2017

Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus लॉन्च, इन हैंडसेट के पिछले हिस्से पर भी है स्क्रीन


Meizu Pro 7 और Pro 7 Plus लॉन्च, इन हैंडसेट के पिछले हिस्से पर भी है स्क्रीन

ख़ास बातें

  • मेज़ू प्रो 7 और मेज़ू प्रो 7 प्लस में सेकेंडरी स्क्रीन है
  • दोनों फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है
  • इन दोनों स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है
मेज़ू ने अपने नए  फ्लैगशिप एंड्रॉयड डिवाइस प्रो 7 और प्रो 7 प्लस लॉन्च कर दिए हैं। Meizu Pro 7 और Meizu Pro 7 Plus की सबसे बड़ी ख़ासियत है इनके रियर पर दिया गया सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे, 64 जीबी स्टोरेज और बड़ा स्क्रीन भी है। प्रो7 ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर वेरिएंट में जबकि प्रो 7 प्लस ब्लैक, मैट ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर वेरिएंट में मिलेंगे।

मेज़ू प्रो 7 और प्रो 7 प्लस की कीमत व उपलब्धता
मेज़ू प्रो 7 के हीलियो पी25 प्रोसेसर वेरिएंट की कीमत 2,880 चीनी युआन (करीब 27,400 रुपये)  जबकि हीलियो एक्स30 वेरिएंट (128 जीबी स्टोरेज) की कीमत 3,380 चीनी युआन (32,200 रुपये) होगी। प्रो 7 प्लस के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,580 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) जबकि 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,080 चीनी युआन (करीब 38,800 रुपये) के आसपास होगी। मेज़ू प्रो 7 और मेज़ू प्रो 7 प्लस की बिक्री घरेलू बाज़ार चीन में 5 अगस्त से शुरू होगी। लेकिन अभी, इन दोनों स्मार्टफोन को चीन से बाहर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।
 
meizu pro 7 plus
मेज़ू प्रो 7 प्लस की तस्वीर
रियर पर मौज़ूद सेकेंडरी एमोलेड डिस्पले
मेज़ू प्रो 7 और मेज़ू प्रो 7 प्लस के रियर पर कंपनी ने एक 1.9 इंच  240 x 536 पिक्सल का सेकेंडरी एमोलेड डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले को नोटिफिकेशन, मौसम, समय और म्यूज़िक के अलावा कई दूसरे कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इस स्क्रीन की सबसे अहम ख़ासियत है कि इसे फोन के रियर कैमरे से सेल्फी लेने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा सेकेंडरी स्क्रीन के लिए कई वॉलपेपर का भी विकल्प मौज़ूद है जिससे आप रियर डिस्प्ले के लिए अपनी पसंद के हिसाब से वॉलपेपर चुन सकें।

मेज़ू प्रो 7 और मेज़ू प्रो 7 प्लस के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
मेज़ू प्रो 7 में एक फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले (1080 x 1920 पिक्सल) के अलावा रियर पर सेकेंडरी सुपर एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है। वहीं प्रो 7 प्लस में सुपर एमोलेड सेकेंडरी डिस्प्ले है लेकिन इसमें थोड़ा बड़ा 5.7 इंच क्वाडएचडी सुपर एमोलेड (1440x2560 पिक्सल) प्राइमरी स्क्रीन है। प्रो 7 में मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर जबकि प्रो 7 प्लस में मीडियाटेक हीलियो एक्स30 प्रोसेसर दिया गया है। प्रो 7 में 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम जबकि प्रो 7 प्लस में 6 जीबी एलपीडीडीआरएक्स रैम है। प्रो 7 में 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा जबकि प्रो 7 प्लस 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
 
meizu pro 7

बात करें फोटोग्राफी की तो मेज़ू प्रो 7 में सोनी आईएमएक्स386 सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर है। पहले सेंसर को आरजीबी जबकि दूसरे सेंसर को मोनोक्रोम सेंसर के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी का कहना है कि प्रो 7 और प्रो 7 प्लस से रात में बेहतरीन तस्वीरें ली जा सकती हैं।

मेज़ू के ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 आधारित फ्लाइम ओएस 6 पर चलते हैं। मेज़ू प्रो 7 को पावर देने के लिए 3000 एमएएच जबकि प्रो 7 प्लस को पावर देने के लिए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों डिवाइस एमचार्ज क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इसके साथ ही फोन में यूएसबी टाइप-सी,साइरस लॉजिक सीएस43130 हाई-फाई ऑडियो चिप भी है। मेज़ू प्रो 7 में वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं।  मेज़ू प्रो 7 का वज़न 164 ग्राम और डाइमेंशन 147.62x70.72x7.3 मिलीमीटर है। जबकि मेज़ू प्रो 7 प्लस का वज़न 170 ग्राम जबकि डाइमेंशन 157.34x77.24x7.3 मिलीमीटर है।
मेज़ू प्रो 7

मेज़ू प्रो 7

डिस्प्ले

5.20 इंच

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

प्रोसेसर

2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा

16 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल

रैम

4 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

स्टोरेज

64 जीबी

रियर कैमरा

12 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox