Breaking News

Search

Comments

Friday, 7 July 2017

Moto E4 Plus का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी


 

Moto E4 Plus का टीज़र फ्लिपकार्ट पर जारी

ख़ास बातें

  • मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है
  • फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है
  • फोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर मिलेगा
लेनोवो ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि कंपनी का नया मोटो स्मार्टफोन ई4 प्लस भारत में 12 जुलाई को लॉन्च होगा। अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर Moto E4 Plus की जानकारी दी है, जिससे स्मार्टफोन के एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने की पुष्टि हुई है। लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने हाल ही में मीडिया इनवाइट भेजकर पुष्टि की थी कि भारत में मोटो ई4 प्लस 12 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा।

फ्लिपकार्ट पर जारी मोटो ई4 प्लस के टीज़र के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की बिक्री लॉन्च वाले दिन यानी 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू हो सकती है। फ्लिपकार्ट पर मोटो ई4 प्लस को #PowerPlus के साथ लिस्ट किया गया है। फोन में दी गई 5000 एमएएच की बैटरी को इसका सबसे अहम फ़ीचर बताया जा रहा है। हालांकि, अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा या अमेज़न इंडिया जैसी दूसरी साइट पर भी मिलेगा।
 
moto e4 plus teaser

याद रहे कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस को जून महीने में क्रमशः 129.99 डॉलर (करीब 8,300 रुपये) और 179.99 डॉलर  (करीब 11,600 रुपये) में लॉन्च किया गया था। मोटो ई4 प्लस की सबसे अहम खासियत 5000 एमएएच की बैटरी है। टीज़र में भी कंपनी इस फ़ीचर पर खासा ज़ोर दे रही है।

Moto E4 Plus के स्पेसिफिकेशन
Moto E4 Plus 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। प्लस वेरिएंट में भी मोटो ई4 वाले 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है।

आपको लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का अनुभव मिलेगा। अमेरिकी मार्केट में मोटो ई4 प्लस के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं- 16 जीबी और 32 जीबी। दोनों ही मॉडल 2 जीबी रैम के साथ आएंगे। मोटो ई4 प्लस को तीन रंग में पेश किया गया है- आइरन ग्रे, ऑक्सफोर्ड ब्लू और ब्लश गोल्ड। स्थानीय मार्केट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 179.99 डॉलर (करीब 11,600 रुपये) है।
मोटोरोला मोटो ई4

मोटोरोला मोटो ई4

डिस्प्ले

5.00 इंच

बैटरी क्षमता

2800 एमएएच

प्रोसेसर

1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर

फ्रंट कैमरा

5 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन

720x1280 पिक्सल

रैम

2 जीबी

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.1

स्टोरेज

16 जीबी

रियर कैमरा

8 मेगापिक्सल

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox