Breaking News

Search

Comments

Wednesday 12 July 2017

Vivo V5s आया नए अवतार में, जानें कीमत

 

 Vivo V5s आया नए अवतार में, जानें कीमत

 

 

  • फ्लिपकार्ट पर सीमित समय के लिए डिस्काउंट के साथ 17,990 रुपये में उपलब्ध
  • ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं
  • हैंडसेट 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अप्रैल महीने में भारत में अपने वीवो वी5एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। उस वक्त पर कंपनी ने Vivo V5s स्मार्टफोन को मैटे ब्लैक और उन गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया था। अब कंपनी ने इस हैंडसेट का नया एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरिएंट पेश किया है। रंग के अलावा Vivo के इस फोन के नए वेरिएंट में कुछ भी अलग नहीं है। वीवो वी5एस के नए वेरिएंट की भी सबसे अहम खासियत 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

गौर करने वाली बात है कि इस स्मार्टफोन को 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर यह सीमित समय के लिए स्पेशल डिस्काउंट के साथ 17,990 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा ग्राहक एक्सचेंज ऑफर के तहत 17,000 रुपये तक की छूट पा सकते हैं।

वीवो वी5एस में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है और यह आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। मल्टी-टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, यानी आपको दूसरे सिम कार्ड और माइक्रोएसडी कार्ड में से एक को चुनना होगा। वीवो का यह हैंडसेट एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फनटच ओएस 3.0 पर चलेगा।

अब बात वीवो वी5एस के सबसे अहम फ़ीचर कैमरे की। जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि वी5एस का सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। बेहतर सेल्फी के लिए फ्लैश भी दिया गया है और सॉफ्टवेयर के तौर पर फेस ब्यूटी 6.0 मौज़ूद है। सेल्फी कैमरे से यूज़र फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और अल्ट्रा एचडी से लैस है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, एनएफसी और जीपीएस शामिल हैं। वीवो वी5एस को पावर देने के लिए मौज़ूद है 3000 एमएएच की बैटरी।

फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, प्रॉक्सिमिटी, ई-कंपास और जायरोस्कोप सेंसर दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 153.8x75.5x7.55 मिलीमीटर है और वज़न 154 ग्राम









No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox