Breaking News

Search

Comments

Tuesday 1 August 2017

Samsung Galaxy S7 और S7 Edge के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर


 
Samsung Galaxy S7 और S7 Edge के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर

ख़ास बातें

  • गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन रेंज के साथ लुभावने कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर पेश
  • ये ऑफर ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर के लिए भी हैं
  • ऑफर के बारे में सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर जानकारी दी गई है
स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन रेंज के साथ लुभावने कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर पेश किए हैं। दक्षिण कोरिया की यह कंपनी 8,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। यह ऑफर ऑनलाइन स्टोर के अलावा ऑफलाइन स्टोर के लिए भी है।

ऑफर के बारे में सैमसंग ऑनलाइन स्टोर पर जानकारी दी गई है। और आपके पास के मोबाइल स्टोर में भी 1 अगस्त से यही ऑफर मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस7 को 39,400 रुपये में बेचा जा रहा है और इसे डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा पुराना फोन एक्सचेंज करके 12,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर की छूट आपके द्वारा दिए जा रहे स्मार्टफोन पर निर्भर करेगी। इसके अलावा रिलायंस जियो अतिरिक्त 180 जीबी डेटा देने की बात कह रही है और बजाज फिनसर्व की ओर से नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प है।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का 32 जीबी वेरिएंट 42,900 रुपये का है और इसके साथ कैशबैक ऑफर 8,000 रुपये का। इसके लिए आपको डेबिट या क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल में लाना होगा। इसके अलावा स्मार्टफोन के साथ 12,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी है। सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का 128 जीबी वेरिएंट 48,900 रुपये में उपलब्ध है और इसके साथ 32 जीबी वेरिएंट वाले कैशबैक व एक्सचेंज ऑफऱ दिए गए हैं। इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत 24 महीने का ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है।

सैमसंग स्टोर पर Samsung Galaxy S7 Edge का 128 जीबी वेरिेएंट सिर्फ ब्लैक पर्ल रंग में उपलब्ध है। वहीं, सैमसंग गैलेक्सी एस7 का 32 जीबी वेरिएंट अलग-अलग कलर में है। फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इन फोन के साथ कोई ऑफर नहीं उपलब्ध है। वहीं, अमेज़न इंडिया पर 22,055 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है, लेकिन सिर्फ 32 जीबी वेरिएंट पर। 128 जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट और अमेज़न की साइट पर उपलब्ध ही नहीं है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox