Breaking News

Search

Comments

Thursday 2 November 2017

दो सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत है मात्र 5,999 रुपये


 

दो सेल्फी कैमरे वाले इस स्मार्टफोन की कीमत है मात्र 5,999 रुपये

ख़ास बातें

  • आईटेल एस21 की कीमत 5,999 रुपये है
  • फोन में डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप है
  • इस फोन में डुअल ऐप सपोर्ट दिया गया है
आईटेल मोबाइल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन एस21 लॉन्च कर दिया है। आईटेल एस21 स्मार्टफोन को ख़ासतौर पर सेल्फी के शौकीनों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। कंपनी का कहना है कि 6,000 रुपये से कम कीमत में दो फ्रंट कैमरे वाला यह भारत का पहला स्मार्टफोन है। आईटेल एस21 की कीमत 5,999 रुपये है। इसके अलावा स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल ऐप जैसे ख़ास फ़ीचर भी दिए गए हैं। एस21 देशभर में मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और एलीगेंट ब्लैक कलर वेरिएंट में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत दो फ्रंट कैमरों की। आईटेल एस21 में 120 डिग्री पैनोरमिक फील्ड व्यू वाले दो फ्रंट कैमरे हैं। ग्रुप सेल्फी के लिए वाइड अपर्चर है। फोन में 2 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर हैं। इसके अलावा बात करें रियर कैमरे की तो फोन में ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

आईटेल एस21 में एक 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 6-बिट 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसेर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी1 जीपीयू दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई और वीआईएलटीई के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे 4जी नेटवर्क पर 10 घंटे, 3जी नेटवर्क पर 15 घंटे और 350 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। इसके अलाव स्मार्टफोन में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया अकाउंट के दो ऐप चलाने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox