Breaking News

Search

Comments

Wednesday 10 May 2017

सबके सामने करें चैट किसी को नहीं दिखेगा आपका कन्वर्सेशन! 100% Working Trick

वॉट्सऐप सभी इंस्टेंट मैसेंजर का किंग है। 600 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स के साथ यह निश्चित रूप से इंस्टेंट मैसेंजर मार्केट के राज्य पर राज करता है।

वॉट्सऐप एक अद्भुत इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है, जिसमें हम हमारे फ्रेंड्स और प्रियजनों के साथ चैट करते हैं। अब वॉट्सऐप का इस्‍तेमाल इतनी हद तक बढ गया हैं, कि आपको हर जगह पर लोग वॉट्सऐप पर चैट करते हुए दिखते हैं।
क्‍या आपको पता है वॉट्सऐप में कई सीक्रेट फीचर्स हैं। इसके साथ ही वॉट्सऐप में प्राइवेसी सेंटींग्‍स भी हैं जिसके बारे में आपको पता होना चाहिएं।
Hide Whatsapp Chats At Public Places
लेकिन पब्‍लीक प्‍लेस में वॉट्सऐप पर चैट करते हुए कभी आपको अपनी प्राइवेसी के बारें में चिंता हुई हैं? जब आप पब्‍लीक प्‍लेस जैसे रेल्‍वे, बस, बस स्‍टॉप या शॉपिंग मॉल में चैट करते हैं, तब आपके आसपास कई लोग होते हैं। उनमें से कुछ शायद आपके चैट कन्वर्सेशन में रूची लेकर पढ़ने कि कोशिश भी करते हैं।
आपकी निजी बातचीत के वार्तालापों को कोई ओर पढ़े, इससे अधिक बेहूदा हरकत नहीं है। वैसे तो यह हम सभी के साथ होता है, और उस समय हम चाहते हैं कि हम अपने वॉट्सऐप कन्वर्सेशन को बंद कर दें, या कम से कम हमारी बातचीत को दूसरों से छूपाया जा सकें।



कोई बात नहीं, अब पूराने दिन चले गए हैं। जैसे कि आप एंड्रॉइड यूजर्स हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं। अब आप वॉट्सऐप पर किसी के साथ चैट करते समय अपनी चैट की स्‍क्रीन को हाइड कर सकते हैं।

Maskchat:

MaskChat एक फ्री और यूनिक एंड्रॉइड ऐप हैं, जिसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए प्राइवेसी बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
जब आप अपने स्‍मार्टफोन पर प्राइवेट चैट करते हैं, तब यह ऐप आपके चैट की उपर की स्‍क्रीन को डिजिटल पर्दे से छिपा देता हैं। जिससे आपके आसपास के झांकने वाले पड़ोसी से आपके मैसेजेस प्राइवेट रखने में मदद मिलती हैं।
खैर, Maskchat सिर्फ व्हाट्सएप तक ही सीमित नहीं है, और आप इसका इस्तेमाल Facebook Messenger, WeChat, SnapChat या किसी अन्य चैट नेटवर्क पर प्राइवेट चैट करने के लिए कर सकते है।
इसके साथ ही पासवर्ड टाइप करते समय या बैंक की इनफॉर्मेशन टाइप करते समय अपनी स्‍क्रीन को हाइड करने के लिए इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
इसमें मज़ेदार थीम्‍स हैं! यह सिर्फ एक उबाऊ ड्रैग-डाउन-पर्दा नहीं है, आप मनोरंजन करने के लिए अलग-अलग थीम इसमें एड कर सकते हैं।

गूगल प्‍ले से डाउनलोड करें: Maskchat -Hides Whatsapp Chat

Maskchat का इस्तेमाल कैसे करे:

उपर की लिंक से अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर MaskChat को इंस्‍टॉल करें।
यह ऐप इंस्‍टॉल होने के बाद आपको स्‍क्रीन पर एक फ्लोटिंग मास्क चैट आइकॉन दिखाई देगा।
1-Hide Whatsapp Chats At Public Places
जिस स्‍क्रीन को आप दूसरों से हाइड करना चाहते हैं, उस स्‍क्रीन पर इस आइकॉन को ऊपर से निचें ड्रैग करें।
2-Hide Whatsapp Chats At Public Places
अब एक डिजिटल पर्दा निचे आ जाएगा, जो आपकी स्‍क्रीन को छिपा देगा और आप किसी शर्मिंदा क्षणों से बच सकते है जब आपके माता-पिता या बड़े आपके आसपास होते हैं।
स्लाइडर का उपयोग करके अस्पष्टता एडजस्‍ट कर सकते हैं।
3-Hide Whatsapp Chats At Public Places
क्रॉस आइकॉन पर क्लिक कर आप पर्दे को क्‍लोज कर सकते हैं, लेकिन फ़्लोटिंग मास्केचैट आइकॉन को पीछे छोड़ देगा।
4-Hide Whatsapp Chats At Public Places
गियर आइकॉन पर टैप कर आप पहले से मौजूद थीम्‍स को सिलेक्‍ट कर सकते हैं।
5-Hide Whatsapp Chats At Public Places
थीम को सिलेक्‍ट करने के बाद उसके निचें के ‘Apply theme’ बटन पर टैप कर अप्‍लाई करें।
6-Hide Whatsapp Chats At Public Places

MaskChat का क्यों और कब उपयोग करें:

– कमेटिंग: रेल्‍वे, मेट्रो, या ट्रैवलिंग के समय या अन्‍य पब्‍लीक प्‍लेस पर अपनी प्राइवेसी बनाएं रखने के लिए इसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
– चैटिंग: व्हाट्सएप, फेसबुक मेसेंजर या किसी अन्य चैटिंग प्लैटफॉर्म पर बातचीत करते समय इस डिजिटल मास्‍क को ड्रैग करें।
– डेटिंग: आपके दोस्‍त या फैमेली मेंबर्स आपके पास बैठे होने पर अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ चैट करते समय।
– वॉच: प्राइवेट वीडियो देखते समय अगर कोई उन्हें नोटिस करता है तो तुरंत डिजिटल पर्दे को ड्रैग कर सकते हैं।


अगर आपको यइ ट्रिक पसंद  हो तो कमेंट जरूर करे और अपने दोस्तों को  करे। 
हम आपके लिए ऐसी ट्रिक  रहेंगे।  

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox