Breaking News

Search

Comments

Saturday, 13 May 2017

जियोनी एस10 में होंगे चार कैमरे, लीक हुई तस्वीरों से खुलासा

 

जियोनी एस10 में होंगे चार कैमरे, लीक हुई तस्वीरों से खुलासा

ख़ास बातें

  • जियोनी एस9 का अपग्रेड होगा जिसे जियोनी एस10 के नाम से जाना जाएगा
  • हाल ही में इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था
  • अब इस हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें सामने आई हैं
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी जल्द ही अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। यह जियोनी एस9 का अपग्रेड होगा जिसे जियोनी एस10 के नाम से जाना जाएगा। हाल ही में इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया था। अब इस हैंडसेट की वास्तविक तस्वीरें सामने आई हैं और डिवाइस के कैमरे के बारे में भी पता चला है। नई रिपोर्ट में स्मार्टफोन का गोल्ड वेरिएंट नज़र आ रहा है। इस हैंडसेट में चार कैमरे होने की खबरें हैं- दो फ्रंट कैमरे और दो रियर कैमरे।

वीबो पर ज़ारी की गई तस्वीरों में जियोनी एस10 का डुअल कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है जो फोन के दोनों पैनल पर है। पुरानी टीना लिस्टिंग के मुताबिक, रियर हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। हालांकि, पहले यह भी दावा किया गया था कि फ्रंट पैनल पर सिर्फ एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।
 
gionee

हालांकि, मोबाइलएक्सपोज़ की रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप में 20 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। वहीं, रियर हिस्से पर 16 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। मज़ेदार बात यह है कि जीएसअरिना का कहना है कि डुअल कैमरा सेटअप को लेकर किए गए दावे सिर्फ फ्रंट पैनल के लिए सही हो सकते हैं। इसका मतलब है कि फ्रंट पैनल पर या तो 20 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर होगा, या फिर 16 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा।

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक,  जियोनी एस10 में एंड्रॉयड 7.0 नूगा, 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले (1080x1920 पिक्सल), 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक 6755 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगा। जियोनी एस10 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट रहने की उम्मीद है। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, जियोनी के फोन में 3700 एमएएच की बैटरी होगी। और फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन में इंटिग्रेटेड होगा। डजियोनी एस10 को गोल्ड के अलावा ब्लैक रंग में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।


click here to dawnlod our app "Technical Hindi Cenatr"

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox