शाओमी मी राउटर 3सी भारत में कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला राउटर है। कंपनी का कहना है कि यह इस्तेमाल में आसान है। स्पीड और रेंज को लेकर भी बड़े दावे किए गए हैं। इसे मी वाई-फाई ऐप के ज़रिए सेटअप किया जा सकता है और नियंत्रित भी। यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस पर चलेगा।
शाओमी मी राउटर 3सी में चार बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले एंटिना हैं। कंपनी ने बताया है कि हर एंटीना में अपना पीसीबी सर्किट है। बताया गया है कि इस राउटर में 2 ट्रांसमिट और 2 रिसीव एंटीना डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी का दावा है कि इस तकनीक से वाई-फाई रेंज बेहतर होती है और सिगनल में स्थिरता भी आती है।
बताया गया है कि शाओमी के नए राउटर में 64 एमबी रैम है जो कि आम राउटर की तुलना में आठ गुना ज़्यादा है। इसकी वायरलेस स्पीड 300 एमबीपीएस है। यह एक वक्त में 64 डिवाइस से कनेक्ट कर सकता है। यह 2.4 गीगाहर्ट्ज़ पर 802.11एन वाई-फाई प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है। इसमें दो लैन पोर्ट और एक वैन पोर्ट हैं। इसके अलावा तीन रंगीन एलईडी इंडिकेटर भी दिए गए हैं। इसका डाइमेंशन 195x107x25.3 मिलीमीटर है और वज़न 241 ग्राम।
जहां तक मी वाई-फाई ऐप का सवाल है तो शाओमी का कहना है कि यूज़र रियल टाइम में बैंडविथ पर नज़र रख पाएंगे। यूज़र के पास पैरेंटल कंट्रोल भी होगा।
No comments:
Post a Comment