लग्जरी
हैंडसेट बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी Vertu ने फिर से महंगा मोबाइल फोन लॉन्च
करके सबको हैरान किया है. Vertu Signature Cobra की कीमत लगभग 2.3 करोड़
रुपये है और यह स्मार्टफोन नहीं बल्कि फीचर फोन है. वर्तू के इस लिमिटेड
एडिशन फोन को 439 रूबी से बनाया गया है.
डिजाइन की बात करें तो इस सुपर लग्जरी स्मार्टफोन के चारों तरफ स्नेक बने हैं. Vertu Signature कोबरा को खरीदने के लिए पहले कस्टमर्स को 1,00 युआन (लगभग 10 हजार रुपये) डाउन पेमेंट के तौर पर देना होगा. इसके बाद बचे हुए अमाउंट को दिया जा सकता है.
इस फोन की स्क्रीन 2 इंच की है जिसका रिजोलुशन 240X320 है. इसमें 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
खास बात यह है कि इसे ऑर्डर करने पर इसकी डिलिवरी कार या बाइक से नहीं होगी, बल्कि इसे देने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा जाएगा. यानी इसे कस्टमर्स तक हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा. कंपनी ने इसे लिमिलटेड एडिशन बनाया है जिसे चीन में ई कॉमर्स के जरिए बेचा जाएगा.
और पड़े
डिजाइन की बात करें तो इस सुपर लग्जरी स्मार्टफोन के चारों तरफ स्नेक बने हैं. Vertu Signature कोबरा को खरीदने के लिए पहले कस्टमर्स को 1,00 युआन (लगभग 10 हजार रुपये) डाउन पेमेंट के तौर पर देना होगा. इसके बाद बचे हुए अमाउंट को दिया जा सकता है.
इस फोन की स्क्रीन 2 इंच की है जिसका रिजोलुशन 240X320 है. इसमें 2GB रैम और 16GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.
खास बात यह है कि इसे ऑर्डर करने पर इसकी डिलिवरी कार या बाइक से नहीं होगी, बल्कि इसे देने के लिए हेलिकॉप्टर भेजा जाएगा. यानी इसे कस्टमर्स तक हेलिकॉप्टर से पहुंचाया जाएगा. कंपनी ने इसे लिमिलटेड एडिशन बनाया है जिसे चीन में ई कॉमर्स के जरिए बेचा जाएगा.
और पड़े





No comments:
Post a Comment