Breaking News

Search

Comments

Wednesday 24 May 2017

हॉनर प्ले पैड 2 टैबलेट लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन


हॉनर प्ले पैड 2 टैबलेट लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन

ख़ास बातें

  • नए टैबलेट 1 जून से चीन में उपलब्ध होंगे
  • दोनों टैबलेट का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1280x800 पिक्सल है
  • दोनों टैबलेट में 4800 एमएएच की बैटरी हैं
हुवावे टर्मिनल ने मंगलवार को अपना हॉनर 6ए स्मार्टफोन और हॉनर बैंड ए2 फिटनेस ट्रैकर लॉन्च किया। इसके साथ ही कंपनी ने दो नए टैबलेट- हॉनर प्ले पैड 2 (8 इंच) और हॉनर प्ले पैड 2 (9.6 इंच) भी लॉन्च किए। इन दोनों टैबलेट के वाई-फाई ओनली और 4जी एलटीई वेरिएंट 1 जून से चीन में उपलब्ध होंगे। इसके अलावा ये टैबलेट अलग-अलग रैम/स्टोरेज वेरिएंट में भी मिलेंगे।

कीमत की बात करें तो, हॉनर प्ले पैड 2 (8 इंच) के 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वाई-फाई ओनली वेरिएंट की कीमत 799 चीनी युआन, जबकि 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज एलटीई वेरिएंट की कीमत 999 चीनी युआन, 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज एलटीई वेरिएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन है। वहीं, हॉनर प्ले पैड (9.6 इंच) के इन वेरिएंट की कीमत क्रमशः 999 चीनी युआन, 1,299 चीनी युआन और 1,499 चीनी युआन है। दोनों टैबलेट वॉयस कॉलिंग सपोर्ट करते हैं।
 

honor

डिस्प्ले साइज़ के अलावा, हॉनर प्ले पैड 2 (8 इंच) और हॉनर प्ले पैड 2 (9.6 इंच) के स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। दोनों टैबलेट का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1280x800 पिक्सल है और इनमें आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। दोनों ही टैबलेट क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर पर चलते हैं। टैबलेट की इनबिल्ट स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

हॉनर प्ले पैड 2 (8 इंच) और हॉनर प्ले पैड 2 (9.6 इंच) में 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इन स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। दोनों टैबलेट में 4800 एमएएच की बैटरी हैं। 8 इंच टैबलेट का डाइमेंशन  211.07x124.65x7.95 मिलीमीटर और वज़न 350 ग्राम है। जबकि 9.6 इंच टैबलेट का डाइमेंशन  229.8x159.8x7.95 मिलीमीटर और वज़न 460 ग्राम है।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox