Breaking News

Search

Comments

Wednesday 24 May 2017

Moto G5S Plus में हो सकता है डुुअल रियर कैमरा


Moto G5S Plus में हो सकता है डुुअल रियर कैमरा

ख़ास बातें

  • स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किए जाने की ख़बरें हैं
  • मोटो जी5एस प्लस मोटोरोला का पहला डुअल रियर कैमरा फोन हो सकता है
  • मोटो जी5एस+ में एक 5.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले होगा
लेनोवो के आने वाले मोटो जी5एस स्मार्टफोन को लेकर लगातार लीक में जानकारी सामने आ रही है। इसी हफ्ते मोटो जी5एस की प्रेजेंटेशन स्लाइड लीक हुईं थीं। इन तस्वीरों के मुताबिक, मोटो जी5 और मोटो जी5एस में मुख्य फर्क ऑल-मेटल बॉडी का है। मोटो जी5एस में ऑल-मेटल बॉडी होगी। जबकि रेगुलर वर्ज़न में रियर व किनारे प्लास्टक के बने हैं। मोटो जी5एस के साथ ज़्यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन वाला Moto G5S Plus अब एक ताजा लीक में मोटो जी5एस+ की नई तस्वीरें सामने आईं हैं। इन तस्वीरों से आने वाले स्मार्टफोन के संभावित कलर वेरिएंट का पता चलता है। इसके अलावा इन तस्वीरों में Moto G5S Plus में एक डुअल रियर कैमरा भी देखा जा सकता है।

मोटो जी5एस+ की इन तस्वीरों को मायस्मार्टपीस ने पोस्ट किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले मोटो स्मार्टफोन को चार कलर वेरिएंट गोल्ड, सिल्वर, गोल्ड विद व्हाइट फ्रंट और सिल्वर विद व्हाइट फ्रंट चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन तस्वीरों में कथित  Moto G5S Plus में रियर पर डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। ऐसी ख़बरें हैं कि डुअल कैमरा सेटअप वाला यह मोटोरोला का पहला डिवाइस होगा।

मोटो जी5एस+ में एक 5.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल होगा। फोन में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया जा सकता है। इस डिवाइस के फ्रंट पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। और फोन में 3.5 एमएम ईयरफोन जैक भी होगा। वहीं, Moto G5S फुल मेटल बॉडी से लैस होगा और इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगा।

इससे पहले इसी महीने मोटो जी5एस और मोटो जी5एस+ स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिली थी, जब इस साल लॉन्च होने वाले सभी लेनोवो स्मार्टफोन लीक हो गए थे। स्मार्टफोन लॉन्च की बात करें तो लेनोवो के लिए आने वाला साल काफ़ी व्यस्त रहने वाला है। कंपनी के मोटो ज़ेड, मोटो एक्स, मोटो जी और मोटो ई सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में, मोटो ज़ेड2 प्ले, मोटो ज़ेड2 फोर्स, मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस के बारे में जानकारी सामने आई।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox