नोकिया 3310 (2017) की बिक्री आज होगी शुरू
लंबे इंतज़ार के बाद हफ्ते की शुरुआत में नोकिया 3310 (2017) को भारत में लॉन्च
किया गया था। बता दें कि नोकिया 3310 (2017) की बिक्री गुरुवार से शुरू
होगी। नए अवतार वाला नोकिया 3310 देशभर के नामी मोबाइल स्टोर में 3310
रुपये में मिलेगा। इच्छुक ग्राहकों के पास इस हैंडसेट को चार रंग में
खरीदने का विकल्प होगा- ग्लॉस फिनिश के साथ वार्म रेड और यलो, मैटे फिनिश
के साथ डार्क ब्लू और ग्रे। बता दें कि नोकिया ब्रांड के फोन अब फिनलैंड की
कंपनी एचएमडी ग्लोबल बनाती है।
नोकिया 3310 (2017)
को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में लॉन्च किया गया था। भारत
में नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च होंगे। हाल ही में
कंपनी ने एक मीडिया इवेंट आयोजित किया था जहां हमें नोकिया 3, नोकिया 6 और
नोकिया 5 की झलक मिली थी।
नए अवतार वाले नोकिया 3310 को कंपनी ने 'मॉडर्न ट्विस्ट' का नाम दिया है। नोकिया 3310, नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला फ़ीचर फोन रहा है।
नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है।
डुअल सिम वाले इस फोन में एलईडी टॉर्चलाइट भी है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में माइक्रो यूएसबी, 3.5 एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिलीमीटर है और वज़न 79.6 ग्राम।
नए अवतार वाले नोकिया 3310 को कंपनी ने 'मॉडर्न ट्विस्ट' का नाम दिया है। नोकिया 3310, नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला फ़ीचर फोन रहा है।
नोकिया 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। हैंडसेट 2जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और नोकिया 30+ ओएस पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 एमबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसकी बैटरी 1200 एमएएच की है।
डुअल सिम वाले इस फोन में एलईडी टॉर्चलाइट भी है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में माइक्रो यूएसबी, 3.5 एवी कनेक्टर और ब्लूटूथ 3.0 शामिल हैं। इस हैंडसेट का डाइमेंशन 115.6 x 51.0 x 12.8 मिलीमीटर है और वज़न 79.6 ग्राम।
No comments:
Post a Comment