Breaking News

Search

Comments

Wednesday 17 May 2017

777888999 Killer Number (आपका फ़ोन फट सकता है ), जाने पूरा सच

777888999 Killer Number  (आपका फ़ोन फट सकता है ) जाने पूरा सच 



777888999 Killer Phone Number , इस Number याद कर लो या रट लो ,अगर इस नंबर आपके पास phone आये तो आप phone को उठाना नहीं क्योकि नंबर ने India में 10 लोगो की जान ले ली है | अगर आप के पास 777888999 Number  कॉल आता है और अपने उस कॉल को उठा लिया तो आपका phone ब्लास्ट हो जायेगा |
और आप इसके बारे में अपने दोस्तों, रिस्तेदार , करीबी सभी को बताये की इस नंबर से अगर उनके पास कोई phone आये तो वो use ना उठाये |आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादे शेयर करे ताकि लोगो को इसके बारे में पता चल सके और आप 777888999 Number के खिलाफ चल रहे अभियान में साथ दे | ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे में बताया जा सके और उनके Phone को ब्लास्ट होने से बचाया जा सके |”
इस तरह के बहुत से न्यूज़, Message अपने Facebook और WhatsApp देखा होगा | आज मै आनन्द सिंह ऐठानी  आपको इसके पीछे छिपे हुए राज के बारे में बताऊंगा की कौन ऐसा करता है | मुझे ये मैसेज मुझे ऐसे दोस्त ने भेजा है जो MCA कर रहा है.  मुझे बचपन से ही टेक्नोलॉजी में इंट्रस्ट रहा है तो मेरे लिए तो यह सोचने की बात हो जाती है की भाई ये हो कैसे से सकता है. और पता नही २ साल से केवल 10 ही लोग मरे है.
और क्यों नही मरे .?????
    

क्योकि हमारा देश बहुत ही Dynamic Country है यहाँ पर Youth हमेशा कुछ ना कुछ नया करते रहते है जैसे की नए Software बनाना , वेबसाइट बनाना और भी बहुत कुछ नया करते है.
But हमारी सारी की सारी पढाई तब धरी की धरी रह जाती है जब हम शाम को आकर ये पोस्ट या मेसेज करते है की 777888999 Number से phone आये तो उठाना नहीं phone ब्लास्ट हो जायेगा |ये वही लोग है जो बचपन में पीपल के पत्ते से phone की बैटरी चार्ज करते थे  |
नोट: अगर आपको  777888999 Number के सच्चाई के बारे में जानना है तो आप पोस्ट को पूरा अच्छे से पढ़े ,

777888999 Number से  Phone ब्लास्ट न्यूज़ : रियल या फेक है  

अगर अपने इस तरह का न्यूज़ Social मीडिया, WhatsApp पर पोस्ट किया  है तो आज आप इस पोस्ट को शेयर करके पश्चताप कर सकते है |क्योकि जो भी इस तरह के News WhatsApp, या Facebook पर पोस्ट करता है,  या तो वो लोगो से Prank करता है या फिर वो खुद ही बेवकूफ होता है |
क्योकि मै पिछले 5 साल से नोकिया x2-oo मॉडल का phone use कर रहा हु ,तो मेरा phone क्यों  ब्लास्ट हो जायेगा और ये phone में मुझे क्यो धोखा देगा.
ऐसे तो सैमसंग तो Note 7 के फटने का कारण ढूढ रहा है और उसे  मिल गया बहुत अच्छा बहाना वो बोल देगा “भाई सॉरी सभी के phone पर कॉल आया होगा 777888999 Number से और phone फट गया होगा |
मतलब ये सोचने वाली बात है क्योकि इस तरह के न्यूज़ सुनाने के बाद हमारी सारी समझदारी कहा चली जाती है | हम बिना कुछ सोचे समझे अपने Girlfriend, Papa, Mummy, भाई को बताने लगते है की अगर आपके phone पर 777888999 Number से कॉल आए तो उठाना नहीं phone फट जायेगा |
But बताने से पहले एक  बार सोचना तो चाहिए की ये न्यूज़ रियल है या फेक है और ऐसा पॉसिबल भी है क्या , ये कॉमन सी बात है एक कॉल आने से आपका phone नहीं फट सकता है क्योकि अगर ऐसा होता तो सारे आतंकवादी लोगो को मारने के लिए यही तरीका use करते |
और जब से note 7 ब्लास्ट हुआ है तब से लोगो के दिल में phone ब्लास्ट को लेकर एक डर सा बैठ गया है लोग सोचते है Charging में phone उठा लिए तो phone ब्लास्ट हो जायेगा , अगर ऐसे है तो आप phone लेकर क्यों घूमते हो फेक दो बाहर, मत use करो |
Please आप लोगो इस तरह के न्यूज़ पर विश्वास ना कर  ऐसा हो पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है | अगर आप ऐसे कोई न्यूज़ सुने तो आप उसे पहले confim करे.
और इस तरह के न्यूज़ को ना फैलाये क्योकि इस तरह के न्यूज़ से लोगो को अपने बेवकूफी के बारे में पता चलता है | अगर ऐसा  कोई है जो इस तरह के न्यूज़ पर विश्वास करता है तो आप Fake caller id का use करके उसके साथ Prank करे और देखे क्या होता है |
 कुछ लोगों का कहना है की लेकिन अभी ऐसी कोई तकनीक मेनस्ट्रीम में नहीं आयी है जिससे एक नम्बर से दूसरे नम्बर पर फ़ोन करने ब्लास्ट किया जा सके. इस तरह के विध्वंसकारी तकनीक पर शोध चल रहा है, लेकिन अभी इस तरह की कोई चीज़ कमर्शियल मेनस्ट्रीम में नहीं आई है.’
अगर ऐसी टेकनीक आती  है सरकार के पास तो दुश्मनों को क्यों नही मार  रहे है. जो आता है कि "आपका की नमस्कार आईडिया में आपका स्वागत है   वहाँ पर लगा दो की नमस्कार आपका मोबाईल फाटने वाला है।"
अरे भाई कुछ तो सोच समज के बोला करो.

नोट: 
पीपल के पत्ते से बैट्री चार्ज नही होता है 
चार्जिंग पर फ़ोन लगा के फ़ोन करने से फोन  नही फटता है.

777888999 Number से  Phone ब्लास्ट नही होता है

Conclusion:

दोस्तों , Samsung Note 7 ब्लास्ट हो रहा था क्योकि उसके बैटरी में प्रॉब्लम था ना की किसी phone कॉल की वजह से बलस्ट हो रहा था | अगर ऐसा होता है तो हर phone कंपनी दुसरे कंपनी का phone ब्लास्ट कर देता और शायद कुछ दिन बाद कोई phone ही नहीं होता market में .
तो इसलिए आप इस तरह के खबर पर अपना समझदारी दिखाए ना की बेवकूफी उम्मीद है ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा और आपको पसंद आया होगा अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई सुझाव या विचार है तो आप हमें कमेंट जरुर करे.



No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox