Breaking News

Search

Comments

Tuesday, 23 May 2017

वनप्लस 3 इन रंगों में हो सकता है उपलब्ध, टीज़र ज़ारी



वनप्लस 3 इन रंगों में हो सकता है उपलब्ध, टीज़र ज़ारी
अगर कोई ऐसा स्मार्टफोन है जिसके बारे में लीक और ख़बरें सबसे तेजी से आ रही हैं तो वो है वनप्लस 5। अभी तक लॉन्च नहीं किए गए वनप्लस 5 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिज़ाइन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब कंपनी ने आने वाले वनप्लस 5 स्मार्टफोन के कलर वेरिएंट को लेकर भी असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। वनप्लस ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

अपने लेटेस्ट ट्वीट में वनप्लस ने कहा, ''आपके अगले फोन का रंग क्या होना चाहिए?'' कंपनी द्वारा 'एस' की जगह 5 नंबर का इस्तेमाल किया गया है जिससे स्पष्ट तौर पर संकेत मिलते हैं कि कंपनी आन वाले वनप्लस 5 के कलर वेरिएंट के बारे में बात कर रही है। पहला कलर विकल्प ब्लैक, तीसरा रेड और चौथा गोल्ड जैसा दिख रहा है। कंपनी द्वारा ज़िक्र किए गए दूसरे विकल्प से अभी कुछ साफ-साफ नहीं पता चल पा रहा है।

कमेंट सेक्शन में, जब किसी यूज़र ने इस कलर को स्लुशी बताया, तो वनप्लस ने स्पष्ट करते हुए कहा कि ''असल में यह यूनिकॉर्न है।'' अभी कंपनी ने चूंकि कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बताया है तो इस जवाब से कुछ भी अनुमान नहीं लगाया जा सकता।

हाल ही में, वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने वनप्लस 5 में ऑडियो जैक की पोज़ीशन बताते हुए कहा, ''हेडफोन जैक ने रोड क्रॉस क्यों किया?'' अभी तक लीक हुईं वनप्लस 5 की तस्वीरों में ऑडियो जैक नहीं दिखा है और फोन से इसे हटाए जाने की ख़बरें हैं। हालांकि, पेई के ट्वीट से संकेत मिलते हैं कि हो सकता है हेडफोन जैक स्मार्टफोन में सबसे ऊपर शिफ्ट कर दिया गया है।

इन दो फ़ीचर के अलावा, वनप्लस 5 के डिज़ाइन और डुअल रियर कैमरा सेटअप की पोज़ीशन भी विरोधाभासी लीक के चलते सवालों के घेरे में रहा है। ऐसा लगता है कि, आधिकारिक और सटीक जानकारीक के लिए इन गर्मियों में होने वाले फोन के लॉन्च तक इंतज़ार करना होगा।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox