Breaking News

Search

Comments

Friday, 19 May 2017

शाओमी रेडमी नोट 4 और रेडमी 3एस की बिक्री आज फ्लिपकार्ट पर होगी

Image result for redmi note 4

शाओमी रेडमी नोट 4 और रेडमी 3एस (व रेडमी 3एस प्राइम) स्मार्टफोन खरीदने की चाह रखने वालों के लिए आज फिर सुनहरा मौका है। ये तीनों हैंडसेट शुक्रवार को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से होने वाली सेल में उपलब्ध होंगे। बता दें कि रेडमी नोट 4 स्मार्टफोन 2017 की पहली तिमाही में भारत में सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा है। वहीं बात करें रेडमी 3एस की तो इस कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उसने भारत में अब तक 40 लाख से ज्यादा शाओमी रेडमी 3एस और शाओमी रेडमी 3एस प्राइम स्मार्टफोन बेचे हैं। दावा किया गया है कि लॉन्च किए जाने के 9 महीने के अंदर यह भारत में सबसे ज़्यादा ऑनलाइन बिकने वाला स्मार्टफोन बन चुका है।

फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार दोपहर 12 बजे होने वाली सेल में रेडमी नोट 4, रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम स्मार्टफोन मिलेंगे। इसके अतिरिक्त शाओमी रेडमी नोट 4 हैंडसेट मी डॉट कॉम पर शाओमी रेडमी 4ए के साथ प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी का दावा है कि प्री-ऑर्डर करने के 5 दिनों के अंदर फोन ग्राहक को मिलेगा। प्री-ऑर्डर के जरिए पोन खरीदने वाले ग्राहकों को पूरा भुगतान ऑनलाइन करना होगा। इसके लिए कैश-ऑन-डिलिवरी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

फ्लिपकार्ट पर सेल में शाओमी रेडमी नोट 4 के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज (9,999 रुपये), 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज (10,999 रुपये) और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज (12,999 रुपये) वाले वेरिएंट मिलेंगे। फोन गोल्ड, ग्रे, मैटे ब्लैक और सिल्वर कलर उपलब्ध होंगे।

दूसरी तरफ, शाओमी रेडमी 3एस प्राइम 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगा। इसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाला रेडमी 3एस प्राइम 8,999 रुपये में मिलेगा।

याद रहे कि शाओमी रेडमी 3एस और रेडमी 3एस प्राइम को भारत में पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। आज की तारीख में इन दोनों हैंडसेट की लोकप्रियता अंदाज़ा इससे लगाइए कि हर हफ्ते ऑनलाइन सेल में दोनों ही हैंडसेट चंद मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं। पिछले साल नवंबर महीने में कंपनी ने जानकारी दी थी कि तीन महीने में करीब 10 लाख यूनिट हैंडसेट बेचे गए हैं। इसका मतलब है कि अगले 6 महीने में कंपनी ने 30 लाख यूनिट हैंडसेट बेचे।
 
xiaomi redmi note 4

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो शाओमी रेडमी नोट 4 फोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है, यानी दूसरा सिम स्लॉट एसडी कार्ड स्लॉट की भी भूमिका निभाएगा। यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके रियर कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर के साथ आता है। फोन में 4100 एमएएच की बैटरी है।

वहीं, बजट रेडमी 3एस (रेडमी 3एस प्राइम) में 4100 एमएएच की बैटरी है और यह मेटल बॉडी के साथ आता है। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम (रेडमी 3एस प्राइम में 3 जीबी रैम) दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox