Breaking News

Search

Comments

Friday 19 May 2017

सैमसंग ज़ेड4 बजट 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन की बिक्री आज होगी शुरू


सैमसंग ज़ेड4 बजट 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन की बिक्री आज होगी शुरू

ख़ास बातें

  • सैमसंग ज़ेड4 हैंडसेट 5,790 रुपये में ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा
  • सैमसंग का यह स्मार्टफोन कंपनी के टाइज़न 3.0 ओएस पर चलता है
  • सैमसंग ज़ेड4 को ब्लैक और गोल्ड रंग में खरीदने का विकल्प
हफ्ते की शुरुआत में भारत में लॉन्च किए गए सैमसंग ज़ेड4 की बिक्री आज शुरू होगी। सैमसंग ज़ेड4 हैंडसेट 5,790 रुपये में ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध होगा। याद रहे कि सैमसंग ज़ेड4 पहले लॉन्च किए जा चुके सैमसंग ज़ेड3 का अपग्रेड है। सैमसंग यह यह स्मार्टफोन कंपनी के टाइज़न 3.0 ओएस पर चलता है। ग्राहकों के पास को सैमसंग ज़ेड4 को ब्लैक और गोल्ड रंग में खरीदने का विकल्प होगा।

सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। सैमसंग ज़ेड4 में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 5 मेगापिक्सल का सेंसर है जो एलईडी फ्लैश के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि सैमसंग ज़ेड4 के फ्रंट और रियर कैमरे को सोशल मीडिया को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें यूज़र की सहूलियत के लिए कई फ़ीचर मौज़ूद हैं।

इसमें 4.5 इंच का डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसके ऊपर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास है। सैमसंग ज़ेड4 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम दिए गए हैं।

सैमसंग ने इस हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज का खुलासा नहीं किया गया है। सैमसंग ज़ेड4 के कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी 2.0, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। इसकी बैटरी 2050 एमएएच की है। सैमसंग ज़ेड4 का डाइमेंशन 132.9x69.2x10.3 मिलीमीटर है और वज़न 143 ग्राम।
 
 

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox