Breaking News

Search

Comments

Friday, 26 May 2017

जल्दी करें अब इस स्मार्टफोन के खरीदने पर मिल रहा है 45GB डाटा फ्री




नई दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह के तरह आॅफर दे रही हैं. चीनी की जानीमानी कंपनी शियोमी के स्मार्टफोन रेडमी4 की बिक्री मंगलवार को अमेजन पर हुई. केवल 15 मिनट के अंदर उपलब्ध सभी हैंडसेट बिक गए. अब अगली ब्रिक्री अमेजन पर ही 30 मई को आएगी. दोपहर 12 बजे से इसकी बुकिंग हो सकेगी.

जल्दी करें अब इस स्मार्टफोन के खरीदने पर मिल रहा है 45GB डाटा फ्री
अमेजन से रेडमी4 खरीदने पर वोडाफोन का 45GB फ्री डाटा ऑफर कर रहा है. यह स्कीम 5 महीनों तक जारी रहेगी. इसके अलावा Yes Bank 500 रुपए का कैशबेक दे रहा है.
रेडमी 4 खरीदने वाले यूजर को वोडाफोन का 1GB डाटा वाला पैक एक्टिवेट करवाना होगा. इसके बाद कंपनी की तरफ से एक्टिवेशन मैसेज आएगा. इसमें 9GB डाटा यूजर को फ्री दिया जाएगा. स्कीम अगले 5 माह तक जारी रहेगी. अधिकतम 5 बार रिचार्ज करवाया जा सकेगा. इस हिसाब से यूजर को 5 माह में 45GB अतिरिक्त डाटा मिलेगा.

पोस्टपेड यूजर को फ्री डाटा एक्टिवेशन के 48 घंटों बाद मिलेगा. जबकि प्रीपेड यूजर को तुरंत मिल जाएगा. इस डाटा का 28 दिनों में यूजर करना होगा. 28 दिनों बाद यूजर को नया पैक लेना होगा. इसके साथ फिर 9GB अतिरिक्त डाटा मिल जाएगा. यह ऑफर 30 जून तक वैलिड है.
डिवाइस में Kindle app को रजिस्टर्ड करने वाले शुरुआती 1 लाख यूजर्स को 200 रुपए के प्रमोशनल क्रेडिट मिलेंगे. इसका यूज Kindle eBook परचेज करने में किया जा सकेगा. रेडमी 4 खरीदने वाले ग्राहकों को 500 रुपए का डिस्काउंट कूपन ऑफर कर रहा है. Goibibo.com से घरेलू फ्लाइट की बुकिंग करवाने पर इसका यूज किया जा सकेगा.
इसके अलावा रेडमी4 का 499 रुपए वाला case 349 रुपए में खरीदा जा सकेगा. यह ब्लैक और ब्लू कलर के ऑप्शन में अवेलेबल है. अमेजन से Mi हेडफोन भी परचेस किए जा सकेंगे. इसकी शुरुआती कीमत 599 रुपए है.
redmi 4 दो हफ्ते पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है. फोन को तीन रैम वेरिएंट 2GB+16GB, 3GB+32GB, 4GB+64GB में पेश किया गया है. इनकी कीमत क्रमश: 6999 रु, 8999 रु, 10,999 रु है. सेल में 4GB+64GB वेरिएंट उपलब्ध नहीं होगा. शियोमी रेडमी 4 में 13 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा है. इस कैमरे से 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.
इसमें 4100 mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 2 दिन का बैटरी बैकअप देगी. सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.


 

रेडमी 4 का रिव्यु देखने के लिए यह क्लिक करे 

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox