Breaking News

Search

Comments

Wednesday, 17 May 2017

असूस के इन दो स्मार्टफोन को मिल रहा है एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट

Image result for asus zenfone 3 max

ख़ास बातें

  • असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) व ज़ेनफोन 3 डिलक्स को अपडेट
  • अपडेट 14.0200.1704.119 बिल्ड वर्ज़न के साथ आएगा
  • यह जानकारी कंपनी ने आधिकारिक फोरम से दी
भारत में पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किए गए असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) को 7.1.1 नूगा का अपडेट मिलना शुरू हो गया है। यह जानकारी कंपनी ने आधिकारिक फोरम से दी। अपडेट 14.0200.1704.119 बिल्ड वर्ज़न के साथ आएगा। इसके साथ असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स  (ज़ेडएस550केएल) को भी अपडेट मिल रहा है।

असूस का कहना है कि एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा का अपडेट सभी असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) हैंडसेट इस हफ्ते तक मिल जाना चाहिए। आमतौर पर तो यूज़र को अपडेट का नोटिफिकेशन मिलेगा। अगर अभी तक नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप खुद भी अपडेट की उपलब्धता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए Settings > About > System Update में जाएं। याद रहे कि असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस550केएल) और असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) को मार्च महीने में एंड्रॉयड 7.0 का अपडेट मिला था।



याद दिला दें कि मिड रेंज असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) में प्रीमियम लुक के लिए एल्यूमीनियम यूनीबॉडी डिज़ाइन का इस्तेमाल हुआ है। हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट बायीं तरफ हैं और वॉल्यूम व पावर बटन दायीं तरफ। असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) के रिव्यू के दौरान हम इसके डिज़ाइन, बैटरी लाइफ और कैमरा परफॉर्मेंस से संतुष्ट हुए थे। इसकी कीमत 17,999 रुपये थी, अब आपको यह ऑनलाइन 16,100 रुपये में मिल जाएगा।

असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) को एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ज़ेनयूआई 3.0 स्किन केसाथ लॉन्च किया गया था। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं।  कैमरे के तौर पर इसमें डुअल एलईडी फ्लैश व अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी के लिए 84 डिग्री वाइड एंगल लेंस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

इस फोन में 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल) का डाइमेंशन 151.4x76.24x8.3 मिलीमीटर और वज़न 175 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, एफएम, 3जी, 4जी जैसे फ़ीचर हैं। वहीं फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी है।

असूस ज़ेनफोन 3 मैक्स (ज़ेडसी553केएल)
Rs.15,500

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox