Breaking News

Search

Comments

Friday 19 May 2017

रिलायंस जियो पंजाब के कॉलेजों में देगी मुफ्त वाई-फाई सेवा


रिलायंस जियो पंजाब के कॉलेजों में देगी मुफ्त वाई-फाई सेवा

ख़ास बातें

  • पंजाब सरकार ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है
  • सरकारी शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों को मुफ्त इंटरनेट मिलेगा
  • रिलायंस जियो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कराने के अलावा मुफ्त वाई-फाई सेवा देगी
पंजाब सरकार ने रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की है। इसके तहत जियो सभी सरकारी आईटीआई, पॉलीटेकनीक, और इंजीनियरिंग कॉलेज में वाई-फाई सुविधा मुहैया कराई जाएगी। रिलायंस जियो के साथ साझेदारी के बारे में जानकारी पंजाब सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह छन्नी ने दी।

उन्होंने कहा कि इस करार के बाद सरकारी शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों को मुफ्त इंटरनेट मिलेगा। वे इसका इस्तेमाल पढ़ाई में कर सकेंगे। इससे नकदरहित भुगतान और डिजिटलाइज़ेशन को भी बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकारी आईटीआई, पॉलीटेकनीक और इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में मुफ्त वाई-फाई सेवा के लिए पंजाब सरकार और प्राइवेट कंपनी रिलायंस जियो में करार हुआ है।

उन्होंने जानकारी दी है कि रिलायंस जियो इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कराने के अलावा मुफ्त वाई-फाई सेवा देगी। जानकारी दी गई है कि इन सबके अलावा रिलायंस जियो ज़रूरी सामाग्रियों और बिजली का खर्चा भी उठाएगी।

उन्होंने कहा, "सभी कॉलेज के प्रिंसिपल को वाई-फाई व अन्य ज़रूरी नेटवर्क सामाग्री के लिए उचित जगह और सुरक्षा देने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।"
मंत्री ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार के निर्देशों के तहत सभी आपत्तिजनक वेबसाइट ब्लॉक होंगे।

No comments:

Post a Comment

comment here

AddToAny

Recent

Adbox