इंटरनेट के लिए वाई-फाई
कनेक्टिविटी का इस्तेमाल करते वक्त सुरक्षा पर ज्यादा देने की जरूरत है।
अगर सुरक्षा का ध्यान न रखा जाए तो कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है।
अगर आप घर में वाई-फाई इंटरनेट का इस्तेमाल करते
हैं तो तो ध्यान रखें कि वाई-फाई के सिग्नल आपके घर से काफी बाहर तक जा
सकते हैं और इस क्षेत्र में कोई भी कंप्यूटर/मोबाइल के जरिये आपके वाई-फाई
नेटवर्क से जुड़ कर आपको नुकसान पंहुचा सकता है। इससे बचने के लिए इन बातों
पर गौर करें-
Default
Administrator Password को जरूर बदलें। वाई-फाई इंटरनेट के मूल में एक
वाई-फाई राऊटर होता है, उसका पासवर्ड और यूजरनेम बदलें।
आमतौर पर सभी वाई-फाई राऊटर WPA/WEP एन्क्रिप्शन की सुविधा प्रदान करते हैं। ये पहले से एक्टिवेटिड नहीं होती, इसे जरूर इस्तेमाल करें।
आमतौर पर सभी वाई-फाई राऊटर WPA/WEP एन्क्रिप्शन की सुविधा प्रदान करते हैं। ये पहले से एक्टिवेटिड नहीं होती, इसे जरूर इस्तेमाल करें।
-SSID यानी आपके वाई-फाई नेटवर्क का नाम, इसे जरूर बदलें। केवल इसके बदलने से आप सुरक्षित तो नहीं होते, परन्तु ये पहला कदम जरूर है।
-MAC फिल्टरिंग का इस्तेमाल करने से आप अपने वाई-फाई नेटवर्क में अवैध/अनजान उपकरणों को जुड़ने से रोक सकते हैं।
-MAC फिल्टरिंग का इस्तेमाल करने से आप अपने वाई-फाई नेटवर्क में अवैध/अनजान उपकरणों को जुड़ने से रोक सकते हैं।
-नेटवर्क में Static IP Address का इस्तेमाल करें।
-अपने घर में सभी कंप्यूटर एवं राऊटर पर फायरवॉल का इस्तेमाल करें।
-वाई-फाई राऊटर को ऐसे स्थान पर लगाएं कि आपके घर से सिग्नल के बाहर जाने की संभावना कम से कम हो।
-अपने घर में सभी कंप्यूटर एवं राऊटर पर फायरवॉल का इस्तेमाल करें।
-वाई-फाई राऊटर को ऐसे स्थान पर लगाएं कि आपके घर से सिग्नल के बाहर जाने की संभावना कम से कम हो।
-जब आप वाई-फाई इंटरनेट का इस्तेमाल न कर रहे हों तो वाई-फाई राऊटर बंद रखें।
-जब भी किसी वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करें तो ये जरूर जांच लें कि वो नेटवर्क एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल कर रहा हो।
-जब भी किसी वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल करें तो ये जरूर जांच लें कि वो नेटवर्क एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल कर रहा हो।
No comments:
Post a Comment